IND vs SA Test Series: India vs South Africa टेस्ट सीरीज में इन 5 गेंदबाजों का है भौकाल। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जा रहा है।
सीरीज के आगाज से पहले जैसा की उम्मीद जताया जा रहा था अफ्रीकी जमीं पर गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है, ठीक वैसा ही हुआ है।
ये भी पढ़े: खराब लय के साथ ही खत्म होगा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का ये साल
भारतीय टीम अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने पहली पारी में 245 रन पर ढेर हो गई। वहीं खबर लिखे जाने तक मेजबान टीम ने भी अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवा दिए हैं।
सेंचुरियन टेस्ट ही नहीं, भारत ने जब-जब दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया है तब-तब गेंदबाजों का Supremacy रहा है। ऐसे में बात करें भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले पांच गेंदबाजों के बारे में तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-
पहले स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का नाम आता है। कुंबले ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में 1992 से 2008 के बीच शिरकत की।
इस बीच उनको 21 मैच की 40 पारियों में 31.79 की औसत से 84 सफलता हाथ लगी। कुंबले के नाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन बार चार और तीन बार पांच विकेट लेने का Feat है।
दूसरे स्थान पर अफ्रीकी पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन काबिज हैं। स्टेन ने भारत के खिलाफ 2006 से 2018 के बीच 14 मुकाबलों में शिरकत की।
इस बीच उनको 23 पारियों में 21.53 की औसत से 65 सफलता हाथ लगी। भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में स्टेन के नाम तीन बार चार और पांच बार पांच विकेट लेने का कारनामा है।
खास लिस्ट में तीसरे स्थान पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का नाम आता है। श्रीनाथ ने भारतीय टीम की तरफ से अफ्रीका के खिलाफ 1992 से 2001 के बीच 13 मैच खेले। इस बीच उनको 25 पारियों में 24.48 की औसत से 64 विकेट हाथ लगे।
चौथे स्थान पर पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह काबिज हैं। उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ 2001 से 2011 के बीच कुल 11 मैच खेले। इस बीच उनको 19 पारियों में 60 विकेट हासिल हुए।
ये भी पढ़े: भारतीय खिलाड़ियों को गेंडे के साथ फोटो खिंचाने पर ट्रोल करने वालो को पीटरसन ने दिया जवाब
खास लिस्ट में पांचवें स्थान पर अफ्रीकी पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल का नाम आता है। मोर्केल ने साल 2006 से 2018 के बीच भारत के खिलाफ कुल 17 टेस्ट मैच खेले। इस बीच उनको 31 पारियों में 26.41 की औसत से 58 सफलता हाथ लगी।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…