img

‘इंजरी से जिस तरह…’ जसप्रीत बुमराह के बारे में यह क्या बोल गए टीम इंडिया के बॉलिंग कोच

Sangeeta Viswas
2 months ago

2024 टी20 वर्ल्ड कप: ‘इंजरी से जिस तरह…’ जसप्रीत बुमराह के बारे में यह क्या बोल गए टीम इंडिया के बॉलिंग कोच. क्रिकेट जगत के शानदार सितारे जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, वो एक बार फिर चर्चा में हैं।

इस बार चर्चा की वजह है टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे का बयान, जिसमें उन्होंने बुमराह की इंजरी से वापसी को लेकर कुछ खास बातें कहीं हैं।

ये भी पढ़े  एमएस धोनी ने इस EV स्टार्टअप में किया इंवेस्ट, कंपनी ने फंडिंग से जुटाए 200 करोड़

बैक सर्जरी के बाद शानदार वापसी:

2023 में पीठ की सर्जरी कराने वाले बुमराह ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया था। टूर्नामेंट में 8 मैचों में 15 विकेट चटकाकर बुमराह ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बने थे।

महाम्ब्रे ने की तारीफ:

महाम्ब्रे ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, “मैंने बहुत से लोगों को पीठ की सर्जरी के बाद वापसी करते हुए देखा है, लेकिन जिस तरह बुमराह ने वापसी की, वो अद्भुत थी। सर्जरी के बाद उतनी तेज़ी से वापसी करना और फिर टूर्नामेंट में वो प्रदर्शन करना, वाकई काबिले तारीफ है।”

बुमराह की सफलता का राज:

बुमराह की सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और लगन है। महाम्ब्रे ने कहा, “उनकी मेहनत और लगन ही है जिसके दम पर वो इतनी जल्दी फिट हो गए और फिर टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखा पाए।”

ये भी पढ़े रोहित शर्मा के बाद कौन? टीम इंडिया के अगले टी20 कप्तान के लिए इन 2 धुरंधरों की दावेदारी

आगे क्या? 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद बुमराह ने कुछ समय का ब्रेक लिया था। अब वो धीरे-धीरे फिटनेस हासिल कर रहे हैं और जल्द ही मैदान में वापसी की उम्मीद है।

Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click