img

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच गेंदबाज, लिस्ट में टॉप पर दो भारतीय काबिज

Sangeeta Viswas
2 months ago

IPL 2024: आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच गेंदबाज, लिस्ट में टॉप पर दो भारतीय काबिज। भारत में आईपीएल 2024 का आगाज होने में कुछ ही समय बचा हुआ है। 22 मार्च से आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के फैंस बेसब्री से इंतजार:-

चेपॉक स्टेडियम में खेले जाने वाले इस घमासान मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: धमाकेदार वापसी! शार्दुल ठाकुर का फॉर्म CSK के लिए ‘सुपर’ खुशखबरी

वहीं नए सीजन के आगाज से पहले जानते हैं पिछले सीजन में किसी पांच गेंदबाजों ने तहलका मचाया था और सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। लिस्ट में टॉप थ्री में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने कब्जा जमा रखा है।

2024 का आईपीएल शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 22 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेपॉक स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा।

शमी ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था:-

पिछले सीजन, गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था। शमी ने तेज तर्रार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 28 विकेट हासिल किए थे। शमी को 28 विकेट लेने के लिए कुल 17 मुकाबले खेलने पड़े थे।

मोहित शर्मा ने आईपीएल 2023 में गुजरात की तरफ से 14 मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 27 विकेट हासिल किए थे। फाइनल मुकाबले में लास्ट ओवर मोहित शर्मा ने ही फेंका था। जिन्हें 2023 में 50 लाख की बेस प्राइज के साथ गुजरात टाइटंस ने खरीदा था, उन्होंने 14 मैचों में 27 विकेट लिए।

राशिद खान ने भी आईपीएल 2024 में मोहित के बराबर 27 विकेट लिए:-

मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा के बाद गुजरात टाइटंस के लेग स्पिनर राशिद खान तीसरे स्थान पर हैं। राशिद खान ने भी आईपीएल 2024 में मोहित शर्मा के बराबर 27 विकेट लिए थे, लेकिन उन्हें मोहित शर्मा से 3 मैच ज्यादा खेलने पड़े थे। जहां मोहित शर्मा ने 14 मैचों में 27 विकेट हासिल किए थे।

मुंबई इंडियंस के स्टार लेग स्पिनर पीयूष चावला भी पिछले सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने की दौड़ में बने हुए थे। पीयूष ने आईपीएल 2023 में 16 मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 22 विकेट हासिल किए थे। पीयूष चावला मुंबई इंडियंस की तरफ से भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

ये भी पढ़े: ऋषभ पंत का आईपीएल खेलना संशय में, NCA से नहीं मिला क्लीयरेंस!

राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। आईपीएल 2023 में युजवेंद्र चहल ने कमाल का प्रदर्शन किया था। राजस्थान के लिए पिछले सीजन 14 मैच खेलने वाले चहल ने 21 विकेट हासिल किए थे। जबकि चहल ने 3 बार चार विकेट हासिल किए थे।

Recent News