IPL 2024: गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी का हुआ एक्सीडेंट। आईपीएल 2024 में पहली बार दस्तक देने वाले रांची के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज का बाइक चलाते हुए एक्सीडेंट हो गया।
इस बात की जानकारी खुद रॉबिन मिंज के पिता फ्रांसिस मिंज ने दी है। बता दें कि 19 दिसंबर को दुबई में हुए आईपीएल 2024 ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने इस धाकड़ बल्लेबाज को 3.6 करोड़ की राशि में खरीदा था।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़ा कोलकाता नाइट राइडर्स का पूर्व बल्लेबाज
न्यूज 18 से रॉबिन मिंज के पिता ने बात करते हुए बताया कि रॉबिन मिंज के दाहिने घुटने में चोट लगी है। यह चोट कितनी गंभीर है अभी तक इसपर कोई बयान नहीं आया है।
दरअसल 22 मार्च से आईपीएल का आगाज होने वाला है। जबकि गुजरात टाइटंस को पहला मैच 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। रॉबिन मिंज इस समय डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
रॉबिन मिंज के पिता फ्रांसिस मिंज ने न्यूज 18 से बात करते हुए बताया कि मिंज अपनी कावासाकी सुपरबाइक से कहीं जा रहे थे, तभी अचाकन उनके सामने दूसरी बाइक आई और वह अपनी बाइक से नियंत्रण खो बैठै, जिसकी वजह से उनका एक्सीडेंट हो गया।
उन्होंने बताया कि रॉबिन को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई हैं और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। मिंज के पिता ने आगे कहा कि उनके दाहिने घुटने में मामूली चोटें आई हैं। मिंज के बाइक की स्थिति के बारे में कहा कि उनकी बाइक का आगे वाला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
रॉबिन मिंज अपना आइडल भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह घोनी को मानते हैं। वह धोनी की तरह ही विकेटकीपिंग करते हैं। बता दें कि रॉबिन मिंज के पिता रांची एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं।
एक बार रॉबिन के पिता ने रांची एयरपोर्ट पर धोनी से मुलाकात की थी। उस समय धोनी ने उनसे वादा किया था कि अगर मिंज को कोई भी फ्रेंचाइजी नहीं खरीदेगी तो उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल कर लेंगे।
हालांकि ऑक्शन के दौरान रॉबिन मिंज पर चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगाई पर 1.20 करोड़ की राशि के बाद उन्होंने मिंज को छोड़ दिया था।
उसके बाद मिंज को टीम में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बोली लगाई थी। पर अंत में गुजरात टाइटंस ने 3.6 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाकर 21 वर्षीय खिलाड़ी को अपनी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया।
ये भी पढ़े: अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में एमएस धोनी और ड्वेन ब्रावो ने खेली डांडिया
हालांकि में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल से मिंज के पिता ने एयरपोर्ट पर मुलाकात की थी। उस समय मिंज के पिता ने शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस में रॉबिन को शामिल करने के लिए धन्यवाद कहा था।
You will get AS-W vs HB-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get INA vs MYN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PS-W vs ST-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs IND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get OMN vs NED Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs ENG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…