T20 World Cup Squad Announcement Deadline: IPL 2024 के बीच होगा भारत के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का ऐलान. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होने वाली है।
इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड क्या होगा इस पर सभी जगह चर्चा हो रही है।
ये भी पढ़े: T20 World Cup में रिंकू सिंह किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी?
इसी बीच शुक्रवार को एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें आईसीसी द्वारा टीमों के स्क्वॉड की घोषणा करने के लिए डेडलाइन जारी कर दी गई है। न्यूज 24 स्पोर्ट्स ने Sources के हवाले से रिपोर्ट किया कि टीमों को 1 मई तक अपना संभावित स्क्वॉड जारी करना होगा।
भारत की मशहूर टी20 लीग आईपीएल की बात करें तो इसकी शुरुआत मार्च के आख़िरी हफ्ते से हो सकती है। मई के अंत तक इस टूर्नामेंट का समापन हो सकता है। हालांकि अभी इसकी तारीखें सामने नहीं आई हैं।
मगर आईसीसी द्वारा स्क्वॉड की घोषणा की डेडलाइन 1 मई बताई गई है। जबकि 20 मई तक टीमें अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड में बदलाव भी कर सकती हैं। यानी आईपीएल के पहले लेग के बाद टूर्नामेंट के बीच में ही टीम इंडिया का स्क्वॉड जारी होगा।
वहीं 21 मई के बाद अगर 20 में से किसी भी देश को अपनी टीम में बदलाव करना हुआ तो उसे आईसीसी से स्पेशल परमिशन लेनी होगी। यानी टीम इंडिया का ऐलान मई में कभी भी हो सकता है।
ये भी पढ़े: IPL Title Sponsorship: टाटा ने 2028 तक 2500 करोड़ रुपये में IPL टाइटल स्पॉन्सरशिप हासिल की
इसकी तारीख अभी तय नहीं है लेकिन अनुमान के मुताबिक यह यह तय है कि मई में ही स्क्वॉड की घोषणा होगी। हालांकि, अभी इसको लेकर आईसीसी द्वारा ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है।
You will get RR vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KAR vs MUL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PES vs QUE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ISL vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SRH vs PBKS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get LSG vs GT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…