IPL 2024: केएल राहुल हुए फिट, मगर लखनऊ सुपर जायंट्स की परेशानी कम नहीं हुई! IPL 2024 शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं, और खुशखबरी ये है कि केएल राहुल फिट हो चुके हैं। मगर राहुल की वापसी के बाद भी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम परेशान है। आखिर क्या है माजरा?
चोट से उबरे राहुल, मगर विकेटकीपिंग पर सस्पेंस!
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल चोटिल हो गए थे। पूरी सीरीज से बाहर होने के बाद उन्हें इलाज के लिए लंदन जाना पड़ा था। हालांकि अब राहुल लंदन से वापस आ गए हैं.
ये भी पढ़े: अब इस बात से टूटा सानिया मिर्जा का दिल, हुईं इमोशनल
IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स अपना पहला मैच 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने वाली है। राहुल फिट होकर वापस तो आ गए हैं, मगर अब उनकी विकेटकीपिंग को लेकर संशय बना हुआ है।
खेल सकते हैं राहुल, पर विकेटकीपिंग नहीं!
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को आईपीएल खेलने के लिए फिट तो घोषित कर दिया गया है, लेकिन शुरुआती कुछ मैचों में उन्हें विकेटकीपिंग नहीं करने की सलाह दी गई है। कुछ दिनों बाद वो फिर से ग्लव्स थाम सकते हैं।
विकेटकीपरों की भरमार, राहुल को मिलेगा आराम?
केएल राहुल के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के पास क्विंटन डिकॉक और निकोलस पूरन जैसे धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं। ऐसे में अगर राहुल कुछ मैचों में विकेटकीपिंग नहीं करते हैं तो उनकी जगह पूरन या डिकॉक ये जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
लेकिन टीम इंडिया को फिक्र!
दूसरी तरफ, टीम इंडिया नहीं चाहती कि केएल राहुल को जल्दबाजी में विकेटकीपिंग करनी पड़े। आने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में राहुल अहम भूमिका निभा सकते हैं। उनकी पूरी तरह से रिकवरी टीम इंडिया के लिए भी जरूरी है।
ये भी पढ़े: IPL 2024: कॉमेंट्री के ‘सरदार’ नवजोत सिंह सिद्धू की हुई वापसी!
तो आपकी राय?
क्या केएल राहुल को पूरी तरह से फिट होने के लिए शुरुआती मैचों में विकेटकीपिंग से ब्रेक ले लेना चाहिए? या फिर उन्हें जल्द से जल्द विकेटकीपिंग शुरू कर देनी चाहिए?
अपनी राय कमेंट्स में जरूर बताएं!