IPL 2024 Auction: IPL 2024 में खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड? आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड को लेकर नया अपडेट सामने आया है।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर बीसीसीआई को सूचना दी:-
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक पेसर हेजलवुड आईपीएल 2024 के पूरे सीजन में नहीं खेल सकेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर बीसीसीआई को सूचना दी है।
दुबई में होने वाली आईपीएल 2024 ऑक्शन को लेकर उल्टी गिनती शुरु हो गई है। इससे पहले अन्य क्रिकेट बोर्डों ने बीसीसीआई को लीग के लिए उपलब्ध रहने वाले खिलाड़ियों की सूची शेयर कर दी है।
इस दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह साफ कर दिया है कि जॉश हेजलवुड को छोड़कर बाकि खिलाड़ी आईपीएल के पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रह सकते हैं।
तेज गेंदबाज को ऑक्शन में नई टीम की तलाश होगी:-
जॉश हेजलवुड पिछले आईपीएल में आरसीबी के स्क्वाड में शामिल थे। हाल ही में उनके पिता बनने की खबरे सामने आईं थी, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। ऐसे में तेज गेंदबाज को ऑक्शन में नई टीम की तलाश होगी।
ऑस्ट्रेलिया के पेसर जॉश हेजलवुड पिता बनने वाले हैं। कुछ समय पहले उनकी पूर्व टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने इसकी Confirm करते हुए कहा था कि “हेजलवुड को अगले मार्च के अंत तक बच्चा होने वाला है। इसीलिए जॉश हमारे साथ नहीं रहेंगे, निश्चित रूप से सीजन के पहले भाग के लिए वे नहीं होंगे।”
तेज गेंदबाज मई के पहले सप्ताह से ही लीग में जुड़ेंगे:-
जॉश हेजलवुड को छोड़कर अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल 2024 के पूरे सीजन खेलते नजर आएंगे। लेकिन तेज गेंदबाज मई के पहले सप्ताह से ही लीग में जुड़ेंगे।
जॉश को आरसीबी ने 7.75 करोड़ रूपयों में खरीदा था, जिसके बाद उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए पूरे 12 मैच खेले। उन्होंने 18.85 की औसत से आरसीबी के लिए 20 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़े: IPL 2024: इन 3 विदेशी खिलाड़ियों के लिए सभी टीमें कर देंगी अपनी तिजोरी खाली
इसके बाद ही वह चोटिल हो गए और आईपीएल 2023 के कई मुकाबलों में नजर नहीं आए। आईपीएल के पिछले Version में उन्होंने सिर्फ 3 मैच ही खेले थे, जिसमें उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे।