IPL 2024: गुजरात टाइटंस को लगेगा बड़ा झटका! राशिद खान पूरे टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर। आईपीएल 2024 का आगाज मार्च महीने में होने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर सभी टीमें अभी से अपनी कमर कस चुकी है।

आईपीएल गुजरात टाइटंस के लिए सबसे खराब होने वाला है:-

फिलहाल ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आईपीएल गुजरात टाइटंस के लिए सबसे खराब होने वाला है। पहले तो गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी जिताने वाले खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने टाइटंस का साथ छोड़कर मुंबई टीम के साथ जुड़ने का फैसला कर लिया।

ये भी पढ़े:- टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी

अब एक और मैच विनर खिलाड़ी आईपीएल 2024 से बाहर हो सकते हैं। राशिद खान का आईपीएल खेलना मुश्किल लग रहा है, अगर ऐसा होता है तो यह गुजरात के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा।

IPL 2024: राशिद खान पूरे टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर

राशिद खान ने पीएसएल से वापस लिया नाम:-

राशिद खान ने पीएसएल से अपना नाम वापस ले लिया है। राशिद पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हैं, राशिद के टीम में रहते लाहौर को पीएसएल ट्रॉफी भी मिली है। अब राशिद का कहना है कि वह पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान के टीम से बाहर होने से लाहौर को बड़ा झटका लगा है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि राशिद खान आईपीएल 2024 से भी बाहर हो सकते हैं। दरअसल राशिद खान ने अपनी पीठ की सर्जरी करवाई है। इसके कारण से उन्होंने आराम करने का फैसला किया है।

IPL 2024: राशिद खान पूरे टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर

भारत के खिलाफ नहीं खेल पाए थे राशिद:-

राशिद खान ने अपनी पीठ की सर्जरी नवंबर महीने में ही कराई है। इसी के कारण से उन्हें भारत के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए पहले तो टीम में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था और वह एक भी टी20 मैच नहीं खेल पाए थे।

राशिद खान की अनुपस्थिति में रहमानुल्लाह गुरबाज ने अफगानिस्तान के लिए कप्तानी की थी। राशिद खान अभी तक भी ठीक नहीं हो पाए हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि खिलाड़ी आईपीएल 2024 से भी बाहर हो सकते हैं।

IPL 2024: राशिद खान पूरे टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर

ये भी पढ़े:- Drugs का सेवन करते पकड़े गए 2 क्रिकेटर्स जिनको Cricket बोर्ड ने दोनों खिलाड़ियों को किया बैन

इससे गुजरात के फैंस में सन्नाटा पसरा हुआ है। पहले तो हार्दिक पांड्या ने गुजरात का साथ छोड़ दिया और अब राशिद भी टीम से बाहर हो सकते हैं।