आईपीएल 2024: IPL 2024 से पहले आखिर क्यों सील हुआ राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड? आईपीएल 2024 का आगाज मार्च में होने जा रहा है। उससे पहले एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है।
दरअसल राजस्थान रॉयल्स टीम के होम ग्राउंड सवाई मान सिंह स्टेडियम को नए सीजन से करीब एक महीने पहले सील कर दिया गया है।
ये भी पढ़े: IPL 2024 से पहले आखिर क्यों सील हुआ राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड?
बता दें, आईपीएल 2024 का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।
ये चेन्नई में होगा। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा।
बता दें, ये मैच जयपुर में खेला जाना है लेकिन इससे पहले ही जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम को सील कर दिया गया है। जिसकी बड़ी वजह अब सामने आई है।
राजस्थान रॉयल्स टीम अपने आईपीएल 2024 अभियान की शुरूआत 24 मार्च से लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मैच से करेगी। लेकिन इससे पहले अब राजस्थान खेल परिषद ने जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम को सील करने का फैसला किया है।
दरअसल सवाई मान सिंह स्टेडियम को सील करने की वजह स्टेडियम पर बकाया पैसे को बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य क्रिकेट संस्था पर करोड़ों रुपये बकाया है जिसके चलते राजस्थान खेल परिषद ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के साथ-साथ सवाई मान सिंह स्टेडियम को भी सील करने का फैसला किया है।
राजस्थान खेल परिषद के सचिव सोहन राम चौधरी ने बताया कि हमने आरसीए को कई नोटिस भेजे थे लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया। उन्होंने केवल एमओयू को समय बढ़ाने का जवाब दिया। उन पर देनदारियां थीं और उन्होंने उसको पूरा नहीं किया।
उन्होंने कहा कि वे समाधान निकालने के लिए आरसीए के साथ बैठे लेकिन उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। उन्हें लगभग 200 करोड़ रुपये मिले लेकिन हमें बताया गया कि उन्हें राशि नहीं मिली है।
ये भी पढ़े: कौन हैं शोभना आशा? 5 विकेट लेकर रचा इतिहास
राजस्थान प्रीमियर लीग के दौरान उनके पास बहुत पैसा था लेकिन उन्होंने एमओयू का पालन नहीं किया और पैसा जमा नहीं किया। इसलिए हमें यह कदम उठाना पड़ा।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…