Hardik Breaks BCCI Rule: IPL 2024 से पहले हार्दिक पांड्या ने तोड़ा खास नियम। क्या मुश्किल में फंस जाएंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान? हार्दिक पांड्या का विवादों से काफी गहरा रिश्ता है।
वह लगातार किसी न किसी विवाद में बने रहते हैं। हाल ही में जब अचानक वह गुजरात टाइटंस का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस में वापस आए और रोहित से कप्तानी छीनकर उन्हें मुंबई का कप्तान बना दिया गया, तो इस पर भी कई विवाद हुए।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स की फैमिली के साथ हुई बदसलूकी
सोशल मीडिया पर घमासान मच गया और रोहित vs हार्दिक का माहौल बन गया। मगर अब आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या एक नए विवाद में फंस गए। अब उनके ऊपर बीसीसीआई का नियम तोड़ने का आरोप लग रहा है।
दरअसल आपको बता दें कि हार्दिक ने पिछले करीब 5 महीने से क्रिकेट नहीं खेला है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच से वह बाहर हो गए थे और तभी से बाहर हैं। अब आईपीएल 2024 नजदीक है तो वह खुद को फिट भी दिखाने लगे हैं।
इसी बीच आईपीएल से पहले वह महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के एक खास टूर्नामेंट में खेलने के लिए उतरे। यहां रिलायंस की टीम से खेलते हुए हार्दिक जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उनके ऊपर बीसीसीआई का एक नियम तोड़ने का आरोप लगने लगा।
हार्दिक पांड्या जब डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उनके हेलमेट पर बीसीसीआई का लोग लगा था और उसके नीचे तिरंगा था। मगर बीसीसीआई के नियम के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी किसी घरेलू टूर्नामेंट में बीसीसीआई के लोगो का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
यह लोगो सिर्फ तब ही इस्तेमाल होता है जब खिलाड़ी को बीसीसीआई द्वारा चुनी गई टीम में खेलने का मौका मिले। किसी अंडर 19 घरेलू टूर्नामेंट, रणजी, सैय्यद मुश्ताक कहीं भी आप बीसीसीआई के लोगो वाला हेलमेट नहीं यूज कर सकते।
IPL 2024 से पहले हार्दिक पांड्या ने तोड़ा खास नियम
यह हम नहीं कह रहे बल्कि बीसीसीआई का नियम यह कहता है। अब यह नियम तो हार्दिक ने तोड़ा है और वह आगे किसी मुश्किल में फंसते हैं, उनके खिलाफ कोई एक्शन होता है या नहीं, यह अभी देखने वाली बात होगी।
इससे पहले भी हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद अचानक इंजर्ड होकर बाहर हो गए थे। फिर सीधे आईपीएल से पहले उनकी वापसी हुई थी। वहां भी वह गुजरात टाइटंस के लिए बतौर कप्तान खेलने उतरे थे।
अब ऐसा ही इस बार हुआ है। वनडे वर्ल्ड कप के बाद से हार्दिक बाहर थे। टेस्ट मैच वह खेलते नहीं हैं लेकिन इस बीच टी20 सीरीज व वनडे सीरीज भी वह नहीं खेले।
IPL 2024 से पहले हार्दिक पांड्या ने तोड़ा खास नियम
ये भी पढ़े: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन के घर गुंजी किलकारी
मगर जब आईपीएल 2024 आने वाला है तो वह फिट हो चुके हैं। वह 22 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की कमान संभालते नजर आएंगे।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…