img

आईपीएल 2024 से पहले मुश्किल में CSK: 3 खिलाड़ियों पर बाहर होने का खतरा!

Sangeeta Viswas
6 months ago

आईपीएल 2024 से पहले मुश्किल में CSK: 3 खिलाड़ियों पर बाहर होने का खतरा! IPL 2024 बस कोने पर ही है, पर टूर्नामेंट की सबसे कामयाब टीमों में से एक, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चीज़ें अच्छी नहीं चल रहीं। ये न सिर्फ CSK टीम के लिए बल्कि उनके करोड़ों फैंस के लिए भी बड़ा झटका है।

CSK फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उनकी टीम छठी बार ट्रॉफी उठाएगी, मगर दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही, चेन्नई सुपर किंग्स को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

परेशानी ये है कि CSK के एक या दो नहीं, बल्कि पूरे तीन खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। ऐसे में इन तीनों स्टार खिलाड़ियों के बिना IPL मैच खेलना CSK के लिए आसान नहीं होगा।

ये भी पढ़े: Virat Kohli: कहां हैं और कब लौटेंगे भारत?

तीन CSK खिलाड़ी चोटिल:-

पहले तो ये खबर आई थी कि स्टार खिलाड़ी डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे चोटिल हो गए हैं, और अब एक और CSK खिलाड़ी चोटिल हो गया है। जी हां, मथीशा पथिराना भी अब चोटिल हो गए हैं। ये CSK के लिए और भी बुरी खबर है।

आईपीएल 2024 से पहले मुश्किल में CSK: 3 खिलाड़ियों पर बाहर होने का खतरा!

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज पथिराना के बाएं पैर में हेमस्ट्रिंग की समस्या हो गई है। इस वजह से वो बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं। अब ये भी शक है कि वो IPL में खेल पाएंगे या नहीं।

दूसरे टी20 मैच के दौरान चोटिल हुए पथिराना:-

गौर करने वाली बात ये है कि मथीशा पथिराना को 6 मार्च को खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में गेंदबाजी करते वक्त ही अपने बाएं पैर में हेमस्ट्रिंग हो गई थी। चोट लगते ही उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था।

शुरुआत में तो ऐसा लग रहा था कि ये मामूली चोट है और वो तीसरे टी20 में वापसी कर लेंगे, लेकिन अब वो तीसरे टी20 से भी बाहर हो गए हैं। साथ ही वो कुछ IPL मैच भी मिस कर सकते हैं। ये अभी पता नहीं चला है कि वो कब तक फिट हो पाएंगे। लेकिन ये जरूर है कि इस चोट ने CSK टीम और उनके करोड़ों फैंस को एक बड़ा झटका दिया है।

आईपीएल 2024 से पहले मुश्किल में CSK: 3 खिलाड़ियों पर बाहर होने का खतरा!

पहले ही मैच में CSK को खल सकती है स्टार खिलाड़ियों की कमी:-

IPL 2024 के पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने स्टार खिलाड़ियों की कमी खल सकती है। IPL सीजन 17 का पहला मैच CSK और RCB के बीच 22 जून को खेला जाएगा। ये मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा। इसे लेकर फैंस में काफी उत्साह है। ऐसे में देखना ये होगा कि क्या तब तक चेन्नई के चोटिल खिलाड़ी फिट हो पाते हैं या नहीं।

आईपीएल 2024 से पहले मुश्किल में CSK: 3 खिलाड़ियों पर बाहर होने का खतरा!

ये भी पढ़े: IPL 2024 से पहले सीएसके कप्तान की वापसी से चेन्नई पर चढ़ा एमएस धोनी का खुमार!

क्या CSK इन चुनौतियों से पार पा सकेगी? कमेंट में अपनी राय जरूर बताएं!