IPL 2024: शाकिब अल हसन ने ऑक्शन के लिए नहीं दिया नाम, क्या है इसका कारण? आईपीएल 2024 के लिए आज से ठीक एक सप्ताह बाद नीलामी का बाजार लगेगा।
ऑक्शन के लिए किन-किन खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है:-
दुबई में आईपीएल ऑक्शन होने वाला है। इस ऑक्शन के लिए किन-किन खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है, इसकी लिस्ट भी सामने आ गई है।
ये भी पढ़े: 2023 में गूगल पर इस खिलाड़ी को किया गया सबसे अधिक Search
आईपीएल ऑक्शन के लिए कुल 333 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है, लेकिन इनमें से सिर्फ 67 खिलाड़ियों पर ही बोली लगने की Possibility बताई जा रही है।
आईपीएल ऑक्शन के लिए 119 विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है, लेकिन बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है। खिलाड़ी ने खुद इसका कारण बताया है।
क्या क्रिकेट से Retirement लेगा बल्लेबाज:-
आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन का नाम नहीं देना चर्चा का विषय बना हुआ है। फैंस जानना चाह रहे हैं कि शानदार फॉर्म में चल रहे शाकिब ने अपना नाम क्यों नहीं दिया है।
वह लंबे समय से कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हुए थे। आईपीएल के अलावा शाकिब ने खुद के संन्यास लेने पर भी बयान दिया है। खिलाड़ी ने कहा कि मैं फिलहाल बांग्लादेश के लिए मैच खेलने पर फोकस करना चाहता हूं।
मेरी योजना यह है कि मैं अपना सारा समय सिर्फ National Level के खेल पर दूं। शाकिब ने आगे कहा कि मैं क्रिकेट का तीनों फॉर्मेट खेलता हूं, मैं आगे भी अपना खेल जारी रखना चाहूंगा। इससे साफ है कि शाकिब ने अभी तक Retirement लेने के बारे में विचार नहीं किया है।
PSL से भी वापस लिया नाम:-
बता दें कि शाकिब को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ऊंगली में चोट लग गई थी, तब से ही कप्तान रेस्ट कर रहे हैं। शाकिब ने कहा कि मुझे ठीक होने में अभी भी 2 सप्ताह का समय लगेगा। मुझे लगा था कि मैं जल्द ही ठीक हो जाउंगा, लेकिन डॉक्टर ने मुझे अभी भी आराम करने की सलाह दी है।
ये भी पढ़े: विराट ने फिर छोड़ा सचिन को पीछे: गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जानें वाले क्रिकेटर बने कोहली
शाकिब ने आगे कहा कि मैं वनडे और टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड जाना चाह रहा हूं, अगर मैं ठीक हो गया तो इस सीरीज का हिस्सा बनूंगा। बता दें कि सिर्फ आईपीएल ही नहीं, बल्कि शाकिब ने पीएसएल से भी अपना नाम वापस ले लिया है।