IND vs ENG 4th Test Series 2024: ‘इसको तो हिंदी आती ही नहीं’ सरफराज खान ने शोएब बशीर के लिए मजे। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है।
मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के नए स्टार खिलाड़ी सरफराज खान ने ये कहकर इंग्लैंड के खिलाड़ी शोएब बशीर के मजे लिए कि इसको तो हिंदी आती ही नहीं।
जिसके बाद शोएब बशीर ने भी सरफराज खान को मजेदार जवाब दिया। जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम 353 रनों पर ऑलआउट हुई।
ये भी पढ़े: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के घर छाया मातम
शोएब बशीर ने सरफराज को दिया मजेदार जवाब:-
दरअसल मैच के दूसरे दिन जब इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर और जो रूट बल्लेबाजी कर रहे थे। तब फील्डिंग करते वक्त सरफराज खान को कहते हुए सुना गया कि इसको तो हिंदी आती ही नहीं।
जिसके बाद शोएब बशीर ने जवाब दिया कि थोड़ी-थोड़ी आती है हिंदी। सोशल मीडिया पर अब ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है।
इस पोस्ट पर काफी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं:-
यूजर्स भी इस पोस्ट पर काफी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा इसको तो बैटिंग भी नहीं आती।
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा क्या फायदा थोड़ी-थोड़ी हिंदी आने का जब खाता ही नहीं खोल पाया। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा खेलना आना चाहिए भाषा का क्या काम। दरअसल बल्लेबाजी के दौरान शोएब बशीर बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।
रवींद्र जडेजा ने शोएब बशीर को पवेलियन भेजा था। बशीर के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इंग्लिश खिलाड़ी के मजे लेने शुरू किए थे।
पहली पारी में इंग्लैंड ने बनाए 353 रन:-
रांची टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए है। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट सबसे ज्यादा 122 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़े: IPL 2024 से पहले चोटिल हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज David Warner
इसके अलावा ओली रॉबिन्सन ने इस पारी में अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। ओली रॉबिन्सन ने पहली पारी में 58 रनों की अहम पारी खेली। वहीं भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने 4, आकाश दीप ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट हासिल किए।