img

जम्मू-कश्मीर के 10 क्रिकेटर हुए शॉर्टलिस्ट, 21 वर्षीय तेज गेंदबाज के लिए जी जान लगा देंगी सभी टीमें

Sangeeta Viswas
6 months ago

IPL 2024 Auction: जम्मू-कश्मीर के 10 क्रिकेटर हुए शॉर्टलिस्ट, 21 वर्षीय तेज गेंदबाज के लिए जी जान लगा देंगी सभी टीमें। वर्ल्ड कप 2023 का खुमार भारतीय फैंस के सिर से अभी उतरा भी नहीं था कि आईपीएल 2024 की तैयारी ने रोमांच का तापमान बढ़ाना शुरू कर दिया है।

जम्मू-कश्मीर के कुल 10 क्रिकेटरों को शॉर्टलिस्ट किया है:-

आगामी 19 दिसंबर को देश की Prestigious लीग के लिए दुबई में मिनी Auction प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आईपीएल 2024 के लिए जम्मू-कश्मीर के कुल 10 क्रिकेटरों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। मुख्य टीमें इन सभी खिलाड़ियों में खास रुचि दिखा रही हैं।

ये भी पढ़े:- IPL 2024 की नीलामी से पहले Avesh Khan को RR में ट्रेड किया गया, Devdutt Padikkal LSG में शामिल हुए

आईपीएल 2024 की Auction के लिए कुल 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। मिनी नीलामी में जम्मू-कश्मीर से आने वाले खिलाड़ियों का नाम मुजतबा यूसुफ, रसिख सलाम, परवेज रसूल, कामरान इकबाल, फाजिल राशिद, हेनान मलिक, आबिद मुश्ताक, नासिर लोन, औकिब नबी और विवरांत शर्मा है।

जम्मू-कश्मीर के 10 क्रिकेटर हुए शॉर्टलिस्ट, 21 वर्षीय तेज गेंदबाज के लिए जी जान लगा देंगी सभी टीमें

उन्हें किसी एक टीम में स्थायी जगह मिल सकती है:-

21 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज मुजतबा यूसुफ कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नेट बॉलर रह चुके हैं। इस बार पूरी Possibility है कि उन्हें किसी एक टीम में स्थायी जगह मिल सकती है। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कुल 21 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उन्हें 20 सफलता हाथ लगी है।

जम्मू-कश्मीर के 10 क्रिकेटर हुए शॉर्टलिस्ट, 21 वर्षीय तेज गेंदबाज के लिए जी जान लगा देंगी सभी टीमें

रसूल के पास आईपीएल में Participate करने का अनुभव है:-

अनुभवी परवेज रसूल एक बार फिर ताल ठोकने के लिए तैयार हैं। 34 वर्षीय खिलाड़ी 50 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतर रहा है। रसूल के पास आईपीएल में Participate करने का अनुभव है।

ये भी पढ़े:-  ICC के ट्रांसजेंडर क्रिकेटर्स पर बैन लगाने के बाद कनाडा की खिलाड़ी ने लिया Retirement

जम्मू-कश्मीर के 10 क्रिकेटर हुए शॉर्टलिस्ट, 21 वर्षीय तेज गेंदबाज के लिए जी जान लगा देंगी सभी टीमें

आबिद मुश्ताक, औकिब नबी और नासिर लोन जैसे खिलाड़ियों को कई टीमों ने ट्रायल के लिए बुलाया है। मौजूदा समय में घाटी के दो क्रिकेटर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं। इसमें अब्दुल समद और उमरान मलिक का नाम शामिल है। फ्रेंचाइजी ने इन दोनों खिलाड़ियों को क्रमशः 4-4 करोड़ रुपये में बरकरार रखा है।

Recent News