IND vs ENG 3rd Test Series 2024: जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट मैच से हो सकते हैं बाहर। भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 106 रनों से हराया। जिसके बाद तीसरे टेस्ट मैच से जसप्रीत बुमराह के बाहर होने खबरें सामने आ रही है।
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं:-
जसप्रीत बुमराह अभी तक इस सीरीज में काफी शानदार लय में दिखाई दिए हैं। दूसरे टेस्ट मैच में तो जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे।
ये भी पढ़े:- पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद आमिर की पाकिस्तान टीम में वापसी हो सकती है
इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने दोनों पारियों में मिलाकर 9 विकेट अपने नाम किए। जिसके चलते बुमराह को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। अब रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि जसप्रीत बुमराह राजकोट में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह का मौजूदा फॉर्म कमाल का है इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अभी तक जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
बावजूद उनके तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होने की खबरें सामने आ रही है। अब इसकी बड़ी वजह भी सामने आई है।
बचे दो मैचों के लिए बुमराह की टीम में वापसी पर विचार:-
रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2024 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के वर्कलोड को देखते हुए टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट मैच के लिए आराम देने और सीरीज बाकी बचे दो मैचों के लिए बुमराह की टीम में वापसी पर विचार कर रहा है।
हालांकि तीसरे टेस्ट मैच में अभी 10 का समय बाकी है लेकिन आगे के वर्कलोड को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ऐसा कर सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक विशाखापट्टनम टेस्ट मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड, कप्तान रोहित शर्मा और चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच काफी लंबी बातचीत हुई।
बुमराह पर इसको लेकर दबाव डालना नहीं चाहता:-
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अब तीसरे टेस्ट मैच के लिए 6 फरवरी को टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। जिसमे ये देखने को मिल सकता है कि तीसरे टेस्ट मैच से जसप्रीत बुमराह बाहर रहेंगे। दूसरी तरफ टीम मैनेजमेंट भी बुमराह पर इसको लेकर दबाव डालना नहीं चाहता है।
विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक काफी कमाल की रही। पहले बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया था। इस पारी में जायसवाल के बल्ले से 209 रन निकले थे। इसके बाद दूसरी पारी में शुभमन गिल ने शतक जड़ा। दूसरी पारी में गिल ने 104 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़े:- IND vs ENG, Test: विराट कोहली की वापसी पर बड़ी बात बोल गए कोच राहुल द्रविड़, आप भी जाने
वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने मोर्चा संभाला। जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए थे। ऐसे में अगर तीसरे टेस्ट मैच से बुमराह बाहर होते हैं तो टीम इंडिया के लिए ये एक बड़ा झटका होगा।