IND vs AFG T20 सीरीज 2024: जीत के बाद चार भारतीय क्रिकेटर पहुंचे महाकाल मंदिर। भारतीय क्रिकेटर्स इंदौर में जीत के बाद अगली सुबह उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शक के लिए पहुंचे। क्रिकेटर्स भस्म आरती में शामिल हुए।
दूसरे टी20 मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज:-
रविवार को टीम इंडिया ने इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाई।
ये भी पढ़े:- टी20 वर्ल्ड कप 2024: शिवम दुबे होंगे हार्दिक पंड्या की जगह?
आज सुबह भारतीय स्क्वॉड में शामिल तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा और रवि बिश्नोई महाकाल मंदिर पहुंचकर भस्म आरती में शामिल हुए।
क्रिकेटर्स उज्जैन के महाकाल मंदिर आना नहीं भूलते:-
इंदौर में भारत ने जीत दर्ज कर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। उज्जैन से इंदौर पास है और जब भी इंदौर में मैच होता है तब क्रिकेटर्स उज्जैन के महाकाल मंदिर आना नहीं भूलते।
इंदौर में रविवार को जीत के बाद सोमवार की सुबह भारतीय क्रिकेटर्स भस्म आरती में शामिल हुए। वीडियो में आप देख सकते हो कि उस दौरान मंदिर परिसर में काफी भीड़ है। अब टीम इंडिया इंदौर से बैंगलोर रवाना होगी, जहाँ सीरीज का तीसरा टी20 खेला जाएगा।
शिवम दुबे और यशस्वी ने इंदौर में खेली तूफानी पारी:-
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने टीम इंडिया के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम ने 16वें ओवर में पूरा कर लिया।
ये भी पढ़े:- IND vs AFG T20 सीरीज 2024: यशस्वी जयसवाल ने छीनी शुबमन गिल की जगह
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली, इसमें उन्होंने 6 छक्के और 5 चौके जड़े। शिवम् दुबे ने 32 गेंदों में 63 रनों की नाबाद पारी खेली, इसमें उन्होंने 4 छक्के और 5 चौके जड़े।