IND vs ENG 2nd Test Series 2024: जो रूट की चोट पर बड़ा अपडेट, क्या चौथे दिन खेल पाएगा इंग्लैंड खिलाड़ी? विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपनी पकड़ मजबत कर रखी है।
इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा है। जो इंग्लैंड के लिए चेज करना इतना आसान भी नहीं होने वाला है।
ये भी पढ़े: IND vs ENG, 2nd Test: शुभमन गिल को मिला था अल्टीमेटम, अनिल कुंबले ने किया बड़ा खुलासा
वहीं विशाखापट्टनम टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड को टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब टीम के स्टार खिलाड़ी जो रूट चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए थे। दरअसल मैच के दौरान रूट की उंगली में चोट लग गई थी। जिसके बाद उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था।
दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड के सामने 399 रनों का बड़ा लक्ष्य है। जो बिना रूट के हासिल करना मेहमान टीम के लिए आसान नहीं है।
जो रूट को इंग्लैंड टेस्ट टीम की रीड की हड्डी माना जाता है। ऐसे में उनका चोटिल होकर मैदान से बाहर जाना इंग्लिश टीम की थोड़ी टेंशन बढ़ गया। वहीं अब रूट की चोट पर ताजा अपडेट सामने आया है।
इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बताया कि चोट लगने के बाद अभी उंगली ज्यादा ठीक नहीं है।
हालांकि हमें उम्मीद है कि वो आज बल्लेबाजी करने मैदान पर जरुर आएंगे। अगर रूट चौथे दिन बल्लेबाजी करेंगे तो ये टीम के लिए भी अच्छा होगा।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए थे। इंग्लैंड को पहला बड़ा झटका बैन डकेट के रूप में लगा था।
ये भी पढ़े: इरफान पठान ने आखिरकार करवाया अपनी पत्नी के चेहरे का दीदार, इस्लामिस्ट का ऐसा था रिएक्शन
बैन डकेट को 28 रन के स्कोर पर आर अश्विन ने अपना शिकार बनाया था। फिलहाल इंग्लैंड की टीम लक्ष्य से 332 रन पीछे हैं। अभी इंग्लैंड के पास 2 दिन का समय बचा है। वहीं भारतीय टीम को ये मैच जीतने के लिए 9 विकेट हासिल करने होंगे।
You will get DC vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the SL-W vs IN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get MI vs LSG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KKR vs PBKS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get CSK vs SRH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get RCB vs RR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…