NZ vs SA Test Series 2024: केन विलियम्सन ने ब्रैडमैन और विराट कोहली को छोड़ा पीछे. भारत और इंग्लैंड के बीच जहां टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। वहीं न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच माउंट माउंगानुई में पहला टेस्ट खेला जा रहा है।

इस मुकाबले में इंजरी के बाद वापस लौटे केन विलियम्सन ने अपना 30वां टेस्ट शतक लगाया और विराट कोहली व सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया।

टेस्ट क्रिकेट में कोहली और ब्रैडमैन के नाम 29-29 शतक दर्ज हैं। अब विलियम्सन ने 30 शतक लगाकर जो रूट, मैथ्यू हेडन और शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी कर ली है। इसके अलावा युवा रचिन रविंद्र ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा।

ये भी पढ़े: विराट और अनुष्का के घर गूंजेगी किलकारी, कोहली के बेस्ट फ्रेंड ने कर दिया बड़ा खुलासा

केन विलियम्सन ने ब्रैडमैन और विराट कोहली को छोड़ा पीछे

फैब 4 में विलियम्सन का जलवा:-

मौजूदा क्रिकेट वर्ल्ड में अगर फैब 4 की बात होती है तो जहन में नाम आता है स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, जो रूट और केन विलियम्सन का। स्मिथ इस लिस्ट में अभी तक सबसे आगे हैं 32 टेस्ट शतक लगाकर।

जबकि रूट व विलियम्सन के नाम 30-30 और विराट कोहली के नाम 29 शतक दर्ज हैं। विलियम्सन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर जवाब दे दिया है कि वह कितने भी चोटिल क्यों ना हो जाएं लेकिन उनका विश्वास नहीं कम होता है।

पिछली 9 टेस्ट पारियों में यह उनका पांचवां शतक है। वह मौजूदा समय में दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज भी हैं।

केन विलियम्सन ने ब्रैडमैन और विराट कोहली को छोड़ा पीछे

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक (एक्टिव प्लेयर्स):-

  • स्टीव स्मिथ- 32 शतक (107 मैच)
  • केन विलियम्सन- 30 शतक (97 मैच) जो रूट- 30 शतक (137 मैच)
  • विराट कोहली- 29 शतक (113 मैच)
  • चेतेश्वर पुजारा- 19 शतक (103 मैच)
  • दिमुथ करुणारत्ने- 16 शतक (89 मैच) एंजेलो मैथ्यूज- 16 शतक (107 मैच)

रचिन रवींद्र ने किया कमाल:-

न्यूजीलैंड को रचिन रवींद्र के रूप में एक शानदार युवा खिलाड़ी मिल गया है। अपने चौथे टेस्ट की सातवीं पारी में उन्होंने पहला टेस्ट शतक लगाया है।

केन विलियम्सन ने ब्रैडमैन और विराट कोहली को छोड़ा पीछे

ये भी पढ़े:  IPL 2024 से बाहर हो सकते हैं श्रीलंका और बांग्लादेश के कई खिलाड़ी

इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था। रचिन ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में पहचान बनाने के बाद टेस्ट क्रिकेट में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है। वनडे क्रिकेट में भी उनके नाम तीन शतक दर्ज हैं।