WPL 2024: कौन हैं शोभना आशा? 5 विकेट लेकर रचा इतिहास। फटाफट क्रिकेट का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। वुमंस प्रीमियर लीग के तहत शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रोमांच चरम पर रहा।
यहां एक गेंदबाज ने अपने शानदार प्रदर्शन से महफिल लूट ली। हम बात कर रहे हैं आरसीबी की गेंदबाज शोभना आशा की। शोभना आशा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से 5 विकेट चटकाए। इसी के साथ उन्होंने वुमंस प्रीमियर लीग में इतिहास रचा। शोभना आशा WPL में 5 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला गेंदबाज बन गईं।
01 जनवरी 1991 को जन्मीं 32 साल की आशा शोभना जोए बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। शोभना आशा का जन्म केरल के त्रिवेंद्रम में हुआ था। उनके पिता ऑटो ड्राइवर थे, लेकिन उन्होंने अपनी बेटी को क्रिकेटर बनाने के लिए आर्थिक तंगी को आड़े नहीं आने दिया।
ये भी पढ़े: भारत और इंग्लैंड सीरीज के बीच इंग्लैंड का टॉप स्पिनर कराएगा सर्जरी
शोभना आगे बढ़ती गईं और आज उन्होंने इतिहास रच दिया है। शोभना दाएं हाथ से बल्लेबाजी और लेगब्रेक गुगली गेंदबाजी करती हैं। शेन वॉर्न उनके फेवरेट बॉलर रहे। शोभना इंडिया ए वुमन, इंडियन बोर्ड प्रेसीडेंट वुमन इलेवन, केरल और पुडुचेरी के साथ ही रेलवेज के लिए खेल चुकी हैं।
डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन संस्करण में शोभना आशा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 10 लाख रुपये में चुना था। कहना गलत नहीं होगा कि शोभना के रूप में आरसीबी को शानदार गेंदबाजी ऑलराउंडर मिल गया है।
पिछले साल उन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए 5 मैचों में 5 विकेट चटकाए थे। ज्यादातर मैचों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन अब शोभना ने पहले ही मैच में 5 विकेट लेकर अपनी प्रतिभा साबित कर दी है।
एक ओवर में चटकाए 3 विकेट
शोभना ने एक ओवर में 3 विकेट चटकाकर हारी हुई बाजी पलट दी। उन्होंने 17वें ओवर की पहली गेंद पर श्वेता शेरावत, चौथी पर ग्रेस हैरिस और छठी पर किरण नवगिरे को आउट कर मैच का रुख ही पलट दिया।
दरअसल, 17 वें ओवर से पहले यूपी वॉरियर्स मजबूत स्थिति में थी। 16वें ओवर तक उसने 3 विकेट खोकर 126 रन बना लिए थे। ऐसे में उसे जीत के लिए 4 ओवर में जीत के लिए 32 रन की दरकार थी।
लगने लगा कि यूपी वॉरियर्स आसानी से मैच निकाल ले जाएगी, लेकिन शोभना की घातक गेंदबाजी के आगे यूपी वॉरियर्स की टीम बिखरती चली गई। आरसीबी ने ये मुकाबला अंतिम ओवर के रोमांच के साथ 2 रन से जीत लिया।
इन 5 विकेटों के साथ शोभना आशा WPL में 5 विकेट लेने वाली दुनिया की चौथी गेंदबाज बन गई हैं। आपको बता दें कि सबसे पहले यूएसए की तारा नॉरिस ने पिछले साल 5 विकेट लेकर इतिहास रचा था। वह डब्ल्यूपीएल में 5 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं।
ये भी पढ़े: RCB फैंस ने कोहली के बेटे अकाय का WPL 2024 मैच के दौरान किया स्वागत
इसी के साथ पिछले साल गुजरात मारिजैन कैप ने 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। वहीं किम गर्थ 36 रन देकर 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुकी हैं। इस लिस्ट में अब शोभना आशा का नाम जुड़ गया है।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…