IND vs ENG 3rd Test Series 2024: केएल राहुल तो बाहर, क्या है रवींद्र जडेजा का हाल? भारत और इंग्लैंड के बीच 15 फरवरी से राजकोट में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।

उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को भारतीय स्क्वॉड में जोड़ा गया:-

इस मुकाबले से पहले सोमवार को टीम इंडिया को झटका लगा और केएल राहुल टीम से बाहर हो गए। उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को भारतीय स्क्वॉड में जोड़ा गया है।

ये भी पढ़े:- बॉडि शेमिंग के खिलाफ बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने उठाई आवाज

अब सवाल यह है कि राहुल तो बाहर हो गए लेकिन रवींद्र जडेजा का क्या हाल है? आपको बता दें कि राहुल और जडेजा दोनों को विशाखापट्टनम टेस्ट से बाहर होना पड़ा था।

केएल राहुल तो बाहर, क्या है रवींद्र जडेजा का हाल?

लेकिन आखिरी तीनों टेस्ट के स्क्वॉड में दोनों को जगह मिली थी पर उनकी फिटनेस पर मामला निर्भर था। अब राहुल राजकोट टेस्ट से बाहर हो गए हैं तो जडेजा से जुड़ी एक खुशखबरी फैंस को मिल रही है।

बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया था:-

केएल राहुल की फिटनेस को लेकर सोमवार को बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया था कि वह अभी 90 प्रतिशत फिट हैं लेकिन मेडिकल टीम द्वारा पूरी तरह फिट होने पर ही उन्हें 100 प्रतिशत मैच फिट बताया जाएगा।

केएल राहुल तो बाहर, क्या है रवींद्र जडेजा का हाल?

यानी चौथे व पांचवें टेस्ट तक वह फिट हो सकते हैं। उधर रवींद्र जडेजा के लिए इस रिलीज में कुछ नहीं लिखा था मगर सोमवार को तस्वीरें आई थीं जिसमें जडेजा टीम के साथ प्रैक्टिस करते दिखे थे।

वह राजकोट में टीम के साथ जुड़ गए और उन्होंने बल्लेबाजी का भी अभ्यास किया था। यानी काफी हद तक वह फिट नजर आ रहे हैं और राजकोट में अपने होमग्राउंड पर मुकाबला खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

राहुल बाहर हैं और जडेजा को लेकर सस्पेंस है। इसी बीच बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को नाम न बताने की शर्त पर बताया,’केएल राहुल अभी राजकोट नहीं पहुंचे हैं।

केएल राहुल तो बाहर, क्या है रवींद्र जडेजा का हाल?

उनका मामला भी अभी सब्जेक्ट टू फिटनेस का ही है:-

वहीं लोकल ब्वॉय रवींद्र जडेजा टीम के साथ जुड़ चुके हैं। उनका मामला भी अभी सब्जेक्ट टू फिटनेस का ही है। जब तक बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनको लेकर पूरी तरह कॉन्फिडेंट नहीं हो पाती तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता।’

विशाखापट्टनम टेस्ट में टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज की जगह मुकेश कुमार को मौका दिया था। वहीं रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव टीम में आए थे। साथ ही केएल राहुल की जगह रजत पाटीदार को डेब्यू का मौका मिला था।

केएल राहुल तो बाहर, क्या है रवींद्र जडेजा का हाल?

ये भी पढ़े:- IND vs ENG, Test: रेहान अहमद को फिर से एयरपोर्ट पर रोका गया, कर दी बड़ी गलती

अब अय्यर बाहर हैं और राहुल भी तो सरफराज खान का डेब्यू पक्का माना जा रहा है। इसके अलावा जडेजा की वापसी होती है तो एक बार फिर कुलदीप यादव की बली चढ़ सकती है। क्योंकि एक और गुजरात के स्पिनर अक्षर पटेल हैं टीम के पास जिनको राजकोट में वरीयता मिल सकती है।