IPL 2024: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्या ईशान किशन आईपीएल से होंगे बाहर? फिर नजरअंदाज किया BCCI का आदेश। किशन की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं।
वह काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं:-
दरअसल रणजी ट्रॉफी 2024 के अंतिम दौर के मैचों में भी ईशान किशन झारखंड की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलने नहीं गए। वहीं वह काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
ये भी पढ़े:- ‘द हंड्रेड’ के लिए ललित मोदी के 8,366 करोड़ के प्रस्ताव को किया खारिज
जिसके बाद से उन्होंने ना तो बीसीसीआई को भारतीय टीम के लिए अपनी उपलब्धता साबित की है और ना ही वह इस पर कोई जवाब दे रहे हैं। वहीं हाल ही में रिपोर्ट के हवाले से पता था कि बीसीसीआई एक नया नियम भी लेकर आ सकती है .
हार्दिक पंड्या के साथ आईपीएल की तैयारियां कर रहे हैं:-
जिसमें यह कहा गया था कि आईपीएल में खेलने के लिए खिलाड़ियों को कम से कम 3 से 4 मैच रणजी ट्रॉफी में खेलना अनिवार्य है। पर ईशान किशन ने इसे नजरअंजाद करते हुए बड़ौदा में हार्दिक पंड्या के साथ आईपीएल की तैयारियां कर रहे हैं। जिसके बाद यह माना जा रहा कि ईशान किशन के इस रवैये से नाखुश बीसीसीआई उन पर कड़ा फैसला ले सकती है।
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन झारखंड की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। मगर वह रणजी ट्रॉफी 2024 के लास्ट राउंड में भी झारखंड की तरफ से खेलने नहीं गए।
न ही उन्होंने झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन को इस बार में कोई सूचना दी थी। वहीं हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि ईशान किशन गुजरात के बड़ौदा में पंड्या ब्रदर्स के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं।
बीसीसीआई के कहने के बावजूद ईशान किशन रणजी ट्रॉफी 2024 में नहीं खेल रहे हैं। खबरें ऐसी आई थीं कि जय शाह ने कहा था कि केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों को भारतीय टीम में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी होगा।
उन्होंने झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन को इसको लेकर कोई सूचना दी थी:-
वहीं आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए भी घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य होगा। मगर ईशान किशन ने इसको नजरअंदाज करते हुए ना तो झारखंड की तरफ से रणजी टॉफी 2024 खेलने पहुंचे और ना ही उन्होंने झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन को इसको लेकर कोई सूचना दी थी।
ईशान किशन को जनवरी में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्होंने मानसिक थकान के कारण टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। जिसके बाद ईशान किशन को अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी नहीं चुना गया था और इंग्लैंड के खिलाफ भी ईशान किशन को टीम में शामिल नहीं किया गया था।
जब इस बारे में हेड कोच राहुल द्रविड़ से पूछा गया तो उन्होंने बात ही बात में कह दिया था कि भारतीय टीम में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी है और ईशान किशन ऐसा नहीं कर रहे हैं।
ये भी पढ़े:- IND vs ENG, 3rd टेस्ट: रविचंद्रन आश्विन ने ‘Family Emergency’ के कारण अपना नाम लिया वापिस
टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन का टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि सेलेक्टर्स उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। जिसके बाद उनके टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी चुने जाने पर Doubt बना हुआ है।