NZ vs AUS 1st Test Series 2024: क्या कप्तानी छोड़ने वाले हैं पैट कमिंस? चौंकाने वाला बयान आया सामने। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 172 रनों से शानदार जीत हासिल की।
जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में भी 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है।
जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर कब वो ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी छोड़ेंगे। जिसके बाद फैंस के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।
ये भी पढ़े: IPL 2024: गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी का हुआ एक्सीडेंट
एक खिलाड़ी के संन्यास लेने के बाद छोड़ देंगे कप्तानी:-
मैच जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि नाथन लियोन काफी कंट्रोल होकर गेंदबाजी करते हैं जो हमारी टीम के लिए काफी अच्छा है।
मैं चाहता हूं कि नाथन लियोन साल 2027 तक क्रिकेट खेलते रहे और टीम के लिए ऐसे ही शानदार प्रदर्शन करे। उनकी फिटनेस भी काफी अच्छी है अगर आगे भी उनकी फिटनेस ऐसी ही रही तो वो 10 साल तक ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं।
मैंने उनको पहले ही बोला है जिस दिन वो क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे उस दिन मैं भी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी छोड़ दूंगा।
2 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे:-
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन में खेला गया। जिसको ऑस्ट्रेलिया ने 172 रनों से जीत लिया।
बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड को उसके घर में पूरे 8 साल के बाद हराया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी करते हुए कैमरून ग्रीन और गेंदबाजी करते हुए नाथन लियोन ने शानदार प्रदर्शन किया।
कैमरून ग्रीन ने पहली पारी में नाबाद 174 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद दोनों पारियों में गेंदबाजी करते हुए नाथन लियोन ने 10 विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़ा कोलकाता नाइट राइडर्स का पूर्व बल्लेबाज
कैमरून ग्रीन को शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब ऑस्ट्रेलिया टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।