IND vs SA Test Series: क्या चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को साउथ अफ्रीका न ले जाकर Team India ने गलती कर दी? टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा।
इस तरह भारतीय टीम का इतिहास रचने का सपना एक बार फिर टूट गया। टीम इंडिया ने पिछले 31 साल से साउथ अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका था।
ये भी पढ़े: IND vs SA, 1st Test: WTC Points Table में हुआ बड़ा फेरबदल, साउथ अफ्रीका बनी नंबर 1
हालांकि अब ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि भारतीय टीम 2 मैचों की सीरीज का पहला मैच 32 रन और एक पारी से हार चुकी है। इस मैच को हारने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
जहां एक ओर रोहित शर्मा की कप्तानी की आलोचना हो रही है तो वहीं दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे टेस्ट स्पेशलिस्ट को न ले जाने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर कर टीम इंडिया ने शुभमन गिल को नंबर-3 पर उतारा। हालांकि वे फ्लॉप साबित हुए। गिल इस मैच की पहली पारी में 12 गेंदों में 2 और दूसरी में 37 गेंदों में महज 26 रन बनाकर आउट हो गए।
कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में सेंचुरियन की उछाल भरी पिच पर चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाज की कमी खली। शुभमन गिल के फ्लॉप होने के बाद सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर पुजारा को इग्नोर करने की वजह क्या रही।
पुजारा के रिकॉर्ड की बात करें तो साउथ अफ्रीका में उन्होंने 10 मैचों में 535 रन बनाए हैं। पुजारा ने अपना लास्ट टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था।
जिसमें वह पहली पारी में 14 और दूसरी में 27 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद से पुजारा ने कोई भी टेस्ट नहीं खेला है। हाल ही पुजारा ने विजय हजारे ट्रॉफी में नाबाद अर्धशतक जड़ा था।
वहीं अजिंक्य रहाणे की बात करें तो उन्होंने अपना लास्ट टेस्ट मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में जुलाई में खेला। उन्होंने पिछले पांच महीनों से कोई टेस्ट या इंटरनेशनल नहीं खेला है।
रहाणे साउथ अफ्रीका की बाउंसी पिचों पर असरदार साबित हो सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। साउथ अफ्रीका में उन्होंने 2013-2022 तक 6 मैचों की 12 ईनिंग खेली हैं। जिसमें उन्होंने 402 रन जड़े हैं। इसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं।
फैंस का कहना है कि यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बजाय पुजारा और रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल किए जा सकते थे, तो टीम इंडिया की हालत इतनी खराब न होती।
ये भी पढ़े: Most Balls Bowled in Test: टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बॉल फेंकने वाले टॉप-6 बॉलर
बहरहाल, इस मैच में हार के बाद भारतीय टीम 3 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए तैयारी करेगी। देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम इसमें क्या कमाल करती है।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…