IND vs SA T20 Series 2023: क्या रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे की होगी टीम में वापसी? सीनियर खिलाड़ियों पर बढ़ा भरोसा। भारतीय टीम World Cup के फाइनल मुकाबले में बुरी तरह हार गई थी।
भारत का World Cup जीतने का सपना टूट गया है:-
पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को फाइनल में शिकस्त खाना पड़ा। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि भारत का World Cup जीतने का सपना टूट गया है।
ये भी पढ़े: World Cup 2023 की हार नहीं भूल पा रहे टीम इंडिया के खिलाड़ी, केएल राहुल ने दिया दर्द भरा मैसेज
अगले ही साल एक बार फिर से आईसीसी का सबसे बड़ा टूर्नामेंट टी20 World Cup होना है। इसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है।
इससे पहले भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलना है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई एक बार फिर से सीनियर खिलाड़ियों पर भरोसा जताने वाली है।
विराट और रोहित भी खेलेंगे:-
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच इसी साल के दिसंबर से टेस्ट मैच की सीरीज शुरू होने वाली है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से शुरू होने वाला है। इसके अलावा दूसरा मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा।
इस मैच से पहले एक बड़ी खबर आ रही है कि इस सीरीज में भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी खेल सकते हैं। इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा भी इस टीम के हिस्सा हो सकते हैं।
अश्विन थे World Cup टीम के हिस्सा:-
आईसीसी World Cup 2023 में भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का टीम में चयन किया गया था। हालांकि उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला।
अश्विन एक उम्रदराज खिलाड़ी हो चुके हैं और गेंदबाजी में भी कुछ खास धार देखने को नहीं मिलने लगा है, इसी कारण से उन्हें अब अधिक मैच नहीं खिलाया जा रहा है।
ये भी पढ़े: क्या दुश्मनी के चक्कर में अजीत अगरकर ने VVS Laxman को बनवाया कोच?
लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अश्विन और रहाणे दोनों की वापसी की बात की जा रही है। अगर दोनों की वापसी होती है, तो उनके प्रदर्शन पर सभी की नजर होगी।