img

क्या रिंकू सिंह होंगे टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा?

Sangeeta Viswas
5 months ago

IND vs AUS T20 Series 2023: क्या रिंकू सिंह होंगे टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा? भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के According बायें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह भारत की टी20 World Cup टीम में ‘फिनिशर’ स्थान के लिए दावेदार के रूप में सामने आये हैं लेकिन उनका मानना है कि साथी खिलाड़ियों से उन्हें इस स्थान के लिए कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में शानदार फॉर्म में हैं:-

टी20 World Cup अगले साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जायेगा। रिंकू आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में शानदार फॉर्म में हैं।

यह भी पढ़े: ENG vs WI: सैम करन के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

शुक्रवार को चौथे मैच में उन्होंने 29 गेंद में 46 रन की पारी खेली और भारत की 20 रन की जीत में अहम Role अदा की और इससे टीम Series 3-1 से अपने नाम करने में सफल रही।

क्या रिंकू सिंह होंगे टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा?

रिंकू भारत की टी20 World Cup टीम में शामिल होने के दावेदार हैं:-

नेहरा ने ‘जियो सिनेमा’ पर कहा, ‘‘इसमें कोई Doubt नहीं कि रिंकू भारत की टी20 World Cup टीम में शामिल होने के दावेदार हैं। लेकिन World Cup अभी काफी दूर है और जिस स्थान के लिए वह दावेदार है, उसके लिए कई और खिलाड़ी उन्हें Challenge पेश करेंगे। ’’

रिंकू ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ Current Series में कुछ अच्छी पारियां खेलीं जिसमें तिरूवनंतपुरम में दूसरे टी20 International मैच में उनकी नौ गेंद में नाबाद 31 रन की पारी ने भारत की 44 रन की जीत में बड़ी भूमिका अदा की थी।

क्या रिंकू सिंह होंगे टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा?

रिंकू ‘स्लॉग ओवर’ के लिए Predominant दावेदार हो सकते हैं:-

रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 World Cup के लिए भारत की योजना का हिस्सा होंगे या नहीं, इस पर कोई Clarity नहीं है तो टीम में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं और रिंकू ‘स्लॉग ओवर’ के लिए Predominant दावेदार हो सकते हैं।

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इस पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘आप जितेश शर्मा (विकेटकीपर बल्लेबाज) और तिलक वर्मा को भी देख सकते हो। इसलिये Discussion करनी होगी कि श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या किन स्थानों पर खेलेंगे। ’’

क्या रिंकू सिंह होंगे टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा?

यह भी पढ़े: WPL 2024: जाने WPL 2024 auction में किस प्लेयर का कितना ‘Base Price’ ?

नेहरा ने कहा, ‘‘हमें देखना होगा कि 15 सदस्यीय टीम में कितने स्थान Available हैं। लेकिन एक बात तो है कि रिंकू ने सभी को दबाव में ला दिया है। लेकिन अभी World Cup में काफी समय है। दक्षिण अफ्रीका का दौरा है और इसके बाद आईपीएल। ’’

Recent News