IND vs SA T20I Series 2023: क्या शुभमन गिल तोड़ेंगे विराट कोहली का रिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मिल सकता हैं गोल्डन चांस। क्या गिल साल 2023 में सबसे अधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर पाएंगे. क्या शुभमन अपने सीनियर विराट कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज शुरू होते ही ये सवाल सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले हैं. और अगर आपके मन में ऐसा कुछ सवाल आ रहा है कि शुभमन गिल ही क्यों. कोई और क्यों नहीं.
ये भी पढ़े: हारिस रऊफ को बिग बैश लीग में Participate करने के लिए PCB से अनुमति मिल गई है
तो इसका सीधा जवाब है कि शुभमन गिल 2023 में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं. लेकिन शतक के मामले में वे विराट कोहली से पीछे हैं.
शुभमन गिल और विराट कोहली दोनों के लिए ही साल 2023 बेहतरीन रहा है. विराट कोहली ने इस साल कुल 8 शतक लगाए हैं, जो दुनिया के किसी भी बैटर से ज्यादा हैं. ज्यादा शतक लगाने की इस फेहरिश्त में शुभमन गिल 7 नंबर पर हैं.
विराट और शुभमन गिल के बीच सिर्फ एक शतक का फासला है. यानी अगर शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैच या 3 वनडे मैच की सीरीज में एक शतक भी लगाते हैं तो वे विराट कोहली की बराबरी कर लेंगे. अगर शुभमन इन 6 मैचों में 2 शतक लगा दें तो विराट को पीछे छोड़ देंगे.
क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 या वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे. कोहली सीधे टेस्ट सीरीज में जुड़ेंगे, जहां शुभमन भी उनके साथ होंगे. यानी पूरी संभावना है कि शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर विराट के मुकाबले 6 मैच ज्यादा खेलेंगे.
साल 2023 में ज्यादा शतक लगाने की लिस्ट विराट कोहली और शुभमन गिल के बाद डेरिल मिचेल तीसरे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने इस साल तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 6 शतक लगाए हैं.
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो और न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे 5-5 शतक लगाकर संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं.
ये भी पढ़े: Women T20 WC 2024: क्वालीफाई करने के लिए इन 8 टीमों में होगी भिड़ंत
बता दें कि एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन तेंदुलकर ने 1998 में 12 शतक लगाए थे.
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…