Dinesh And Deepika Love Story: लड़की को मनाने सुबह 6 बजे जिम पहुंच गया दिग्गज क्रिकेटर, पहली पत्नी से लिया था तलाक। कई क्रिकेटरों की लव लाइफ इस खेल की ही तरह उतार चढ़ाव भरी रही है. दिनेश कार्तिक की लव स्टोरी भी ऐसी ही है.
हुआ यूं कि डीके को अपने ही शहर की एक लड़की पसंद आ गई, जो खुद भी प्लेयर थी. दिनेश कार्तिक उस लड़की से मिलने की पुरजोर कोशिश कर रहे थे लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही थी.
ये भी पढ़े:- ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने तीनों फॉर्मेट के लिए नए Captain का किया ऐलान
अपनी क्रिएटिविटी के लिए जाने जाने वाले दिनेश कार्तिक ने इसके बाद एक दिन हद ही कर दी. वे अचानक सुबह 6 बजे उस जिम जा पहुंचे जहां वह लड़की जाती थी… इसके बाद का किस्सा तो और भी दिलचस्प है.
यह लव स्टोरी दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल की है. दीपिका पल्लीकल खुद स्क्वॉश की स्टार खिलाड़ी हैं. दिनेश कार्तिक से पहली मुलाकात का किस्सा खुद दीपिका ने ही एक इंटरव्यू में सुनाया था. दीपिका ने ‘मिसफील्ड’ शो में बताया, ‘मेरी मां दिनेश कार्तिक को पहले से जानती थी क्योंकि वे ट्रैवल एजेंसी चलाती हैं.
एक दिन अचानक मेरे पास डिनर पर चलने के लिए दिनेश का मैसेज आया.’ दीपिका बताती हैं कि दिनेश कार्तिक ने कुछ दिनों के अंतराल में इस तरह के 5-6 मैसेज किए और उन्होंने हर बार कोई ना कोई बहाना बनाकर टाल दिया. जैसे कि शहर से बाहर हूं या कुछ और.
दीपिका आगे बताती हैं, ‘एक दिन दिनेश का मैसेज आया कि जब चेन्नई में रहो तो मिलो. तो मैंने जवाब दिया कि बस आज हूं. कल सुबह ऑस्ट्रेलिया जा रही हूं. इसके बाद जब मैं अगली सुबह 6 बजे जिम पहुंची तो यह देखकर हैरान रह गई कि दिनेश कार्तिक पहले से ही वहां थे.
मैं जानती हूं कि दिनेश वहां मुझे देखने आए थे क्योंकि सुबह 6 बजे वे कभी भी जिम नहीं जाते थे. उन्होंने मिलते ही मुझसे पूछा कि क्या हुआ. फ्लाइट मिस हो गई क्या. मैंने फिर बहाना बना दिया कि बीमार हो गई थी .
दीपिका कहती हैं, ‘उसी दिन एक बार फिर दिनेश का मैसेज आया कि अब ऑस्ट्रेलिया कब जा रही हो. तो मुझे लगा कि अब एक बार तो इस व्यक्ति से मिलना पड़ेगा. एक बार मिल लेती हूं ताकि दोबारा ना मिलना पड़े. मैंने जवाब दिया कि कल पूरे दिन जिम और प्रैक्टिस करनी है. बस सुबह 7 बजे फ्री हूं. मुझे लगा था कि वह सुबह सात बजे नहीं मिलना चाहेंगे. लेकिन डीके का जवाब आया कि वो 7 बजे जिम में रहेंगे.’
दीपिका बताती हैं कि अगले दिन वे सुबह 7 बजे ब्रेकफास्ट के लिए गए. इरादा एक घंटे जाने का था लेकिन 4 घंटे तक बात ही करते रहे. इसके बाद डीके ने ही पूछा कि प्रैक्टिस के लिए नहीं जाना है. तब उन्होंने डीके से पूछा कि कितने बज गए. इसके बाद उसी दिन दोनों फिर मिले.
दीपिका कहती हैं कि उन्हें लगा था कि अब आगे मिलने की जरूरत नहीं है. लेकिन कुछ दिन बाद डीके इंग्लैंड पहुंच गए, जहां दीपिका पल्लकील एक टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही थीं.
दीपिका पल्लीकल और दिनेश कार्तिक इंग्लैंड में दो दिन मिलने के बाद फ्लाइट से साथ लौटे. लेकिन दुबई में उनकी फ्लाइट मिस हो गई. इसके बाद दुबई में वक्त बिताते हुए दोनों ने तय किया कि अब शादी कर लेनी चाहिए और इसके बाद दिनेश कार्तिक, दीपिका की मां से मिले. आगे की कहानी हम सबको पता है.
ये भी पढ़े:- Abu Dhabi T10 में Faf du Plessis ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी पर किया बड़ा खुलासा
बता दें कि दिनेश कार्तिक ने पहले निकिता वंजारा से शादी की थी. हालांकि, यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई. इसके बाद दिनेश कार्तिक और निकिता वंजारा ने तलाक ले लिया. निकिता ने इसके बाद दिनेश कार्तिक के ही साथी क्रिकेटर मुरली विजय से शादी कर ली.
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…