आईपीएल 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टीम में किया बड़ा बदलाव। LSG ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज लांस क्लूजनर को टीम के सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया।

यह क्लूजनर का आईपीएल में दूसरा कार्यकाल होगा:-

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर और एस श्रीराम वाले कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगे। यह क्लूजनर का आईपीएल में दूसरा कार्यकाल होगा।

ये भी पढ़े: अनंत अम्बानी की प्री वेडिंग फंक्शन के लिए PSL को बीच में छोड़ भारत आए कीरोन पोलार्ड

लांस क्लूजनर पहले शॉन पोलक के साथ मुंबई इंडियंस के साथ काम कर चुके हैं। साउथ अफ्रीका के स्टार ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स को सीपीएल खिताब जिताने में अहम् रोल ऐडा किया था। एलएसजी में टीम के तेज गेंदबाज शामर जोसेफ के साथ भी फिर से जुड़ेंगे।

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टीम में किया बड़ा बदलाव

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर रहे लांस क्लूजनर:-

लखनऊ की टीम ने जहां गुरुवार को निकोलस पूरन को अपना उपकप्तान नियुक्त किया था। वहीं अब शुक्रवार रात टीम ने अपने खेमे में एक और सहायक कोच की एंट्री करवा ली है। उनका नाम है साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर रहे लांस क्लूजनर।

क्लूजनर टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर और साथी सहायक कोच एस. श्रीराम के साथ मिलकर काम करेंगे। लांस क्लूजनर को बतौर सहायक कोच टीम में जगह मिली है।

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टीम में किया बड़ा बदलाव

गंभीर भी अब लखनऊ का साथ छोड़ केकेआर के साथ जुड़ गए:-

इससे पहले इस सीजन के लिए लखनऊ ने अपने मुख्य कोच एंडी फ्लॉवर की जगह जस्टिन लैंगर को साइन किया था। वहीं गौतम गंभीर भी अब लखनऊ का साथ छोड़ केकेआर के साथ जुड़ गए हैं।

लखनऊ की टीम आईपीएल का तीसरा सीजन खेलने उतरेगी। पिछले दोनों सीजन में यह टीम प्लेऑफ तक पहुंची है लेकिन एक बार भी फाइनल तक नहीं पहुंची और ना ही कप पर कब्जा कर पाई।

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टीम में किया बड़ा बदलाव

ये भी पढ़े: धोनी और पंड्या ब्रदर्स अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन के लिए हुए रवाना

इस बार टीम ने कठिन तैयारियां की हैं। कई बदलाव किए हैं। कोच से मेंटोर तक सभी बदल गए हैं। यह टीम मजबूत है बस देखना होगा कि कप्तान केएल राहुल कितना जल्दी फिट हो जाते हैं।