PSL 2024: मां के सामने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने आतिशी पारी खेलने के बाद कही दिल छू लेने वाली बात। आजम ने सोमवार को पेशावर जाल्मी की तरफ से खेलते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ आतिशी पारी खेली।
इस पारी की खास बात यह थी कि बाबर आजम ने पहली बार मैदान पर उनकी मां के सामने कोई शतक लगाया था। बता दें कि बाबर आजम की मां पहली बार उनका मैच देखने मैदान पर पहुंची थीं।
मैच के बाद खुद बाबर आजम ने बताया कि उनकी मां पहली बार उनका मैच देखने मैदान पर आईं हैं। जिसके बाद यह उनके करियर का बेहद खास शतक भी है। बता दें कि बाबर आजम ने सोमवार को खेले गए मैच में 63 गेंदों पर 111 रन की नाबाद पारी खेली थी।
ये भी पढ़े: WPL 2024: मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी पर लगा जुर्माना
मां को लेकर बाबर ने कही यह बात:-
बाबर आजम इस समय पेशावर जाल्मी की कप्तानी संभाल रहे हैं। वहीं वह इस लीग में कमाल की फॉर्म में भी दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि बाबर आजम पाकिस्तान प्रीमियर लीग 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
इस्लामाबाद जाल्मी के खिलाफ जीत के बाद बाबर आजम ने कहा कि मेरी मां पहली बार मेरा मैच देखने के लिए मैदान पर आईं हैं। जिसे देखने के बाद मैं काफी खुश हूं।
बाबर ने आगे कहा कि वह हमेशा मेरा मैच घर पर ही देखा करती हैं। पर उनके सामने शतक लगाना मेरे लिए काफी गर्व की बात है। बाबर ने आगे कहा कि यह मेरे करियर का सर्वश्रेष्ठ शतक है।
बाबर के स्ट्राइक रेट पर उठते रहे हैं सवाल:-
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम के स्ट्राइक रेट पर अकसर सवाल उठते रहे हैं। पर उन्होंने इस्लामाबाद के खिलाफ यह शतक लगाकर सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। बाबर ने 63 गेदों का सामना करते हुए 111 रन बनाए थे।
बाबर की इस पारी में 14 चौके और 2 सिक्स शामिल थे। उनकी इस पारी की खास बात यह थी कि बाबर आजम ने यह शतक 176.19 के स्ट्राइक रेट से बनाया था।
जिसके बाद उनके बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वाले आलोचकों का भी यह स्ट्राइक रेट देखने के बाद मुंह बंद हो गया है और वह भी बाबर की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
पेशावर जाल्मी ने जीता मैच:-
पेशावर जाल्मी ने पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम के शतक की बदौलत 20 ओवर में 201 रन बनाए थे।
ये भी पढ़े: न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी नील वैगनर ने संन्यास की घोषणा कर दी है
जिसके जवाब में इस्लाबाद यूनाइटेड ने भी कॉलिन मुनरो के 71 रन और आजम खान 30 गेंदों पर 75 रन की पारी के बावजूद 20 ओवर में सिर्फ 193 रन ही बनाए थे और 8 रन से यह मैच गंवा दिया। बाबर को शतकीय पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।