Gerald Coetzee’s Got Married: मार्च में डेब्यू.. वर्ल्ड कप में तबाही, 8 महीने में नाम कमाकर स्टार गेंदबाज ने रचाई शादी। वर्ल्ड कप 2023 कई खिलाड़ियों के करियर में रोशनी लेकर आया है. कुछ प्लेयर्स के लिए मेगा इवेंट बुरा सपना साबित हुआ तो कुछ ने खूब नाम कमाया.
इनमें से एक नाम साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज जेराल्ड कोइट्जे का भी नाम है, जिन्होंने महज 8 महीने में करियर की दिशा बदल दी.
यह भी पढ़े: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन के साथ टीम में हो रहा अनुचित व्यवहार
कोइट्जे ने वर्ल्ड कप में कमाल की गेंदबाजी की और अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कोइट्जे ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी शादी के फोटोज शेयर किए हैं और भगवान को भी धन्यवाद दिया.
साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप 2023 में Aggressive प्रदर्शन करती नजर आई. एक तरफ से बल्लेबाज वार कर रहे थे, दूसरी तरफ टीम के गेंदबाज अपनी रफ्तार से विरोधी टीमों के पर खच्चे उड़ा रहे थे.
शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम ने सेमीफाइनल के लिए टिकट काटा. लेकिन नॉकआउट मैच में प्रोटियाज टीम एक बार फिर चोक कर गई और ऑस्ट्रेलिया के सामने भीगी बिल्ली साबित हुई. टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में कोइट्जे का भी अहम योगदान रहा.
उन्होंने महज 8 मैच में 20 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप-5 में स्थान के साथ मेगा इवेंट का अंत किया. कोइट्जे ने वर्ल्ड कप में सुर्खियां बटोरने के बाद शादी रचा ली है.
उन्होंने अपनी शादी की फोटोज इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. अपनी वाइफ के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने स्टोरी पर लिखा, ‘Incredible रूप से, भगवान को धन्यवाद.’
कोइट्जे ने 8 महीने पहले इंटरनेशनल टीम में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने वर्ल्ड कप में सारे मुकाबलों को मिलाकर कुल 14 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 31 विकेट अपने नाम किए.
इस दौरान कोइट्जे ने 4 बार तीन विकेट झटके जबकि 2 बार चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में कामयाब रहे. हालांकि, अभी तक वनडे करियर में उन्होंने पंजा नहीं खोला है.
शानदार प्रदर्शन और जिंदगी में नई पारी की शुरुआत करने के बाद कोइट्जे आईपीएल में भी अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं.
यह भी पढ़े: धर्म को किनारे कर एक्ट्रेस को दिल दे बैठा था भारतीय पेसर, ससुर जी ने 3 घंटे ली क्लास
आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को होना है. कोइट्जे आगामी सीजन के लिए 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में शामिल होने शामिल होने को तैयार हैं.
You will get the PK-W vs SCO-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get the IR-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get CSK vs KKR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the TL-W vs BD-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get RCB vs DC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the PK-W vs IR-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…