Testing Positive for COVID-19: मैच से पहले न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर को कोरोना ने जकड़ा। पाकिस्तान की टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के दौरे पर है।
यहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी हैं। सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड में खेला जाएगा। उससे पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है।
ये भी पढ़े: बिग बैश लीग में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने हेलीकॉप्टर से मारी एंट्री
टीम के अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद सैंटनर पहले टी20 मुकाबले से शिरकत नहीं करेंगे। 31 वर्षीय सैंटनर मैदान में कब वापसी करेंगे? फिलहाल इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज एक जून से हो रहा है। उससे पहले सभी टीमों के लिए उसके मुकाबले काफी अहम हो गए हैं। न्यूजीलैंड की टीम भी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा के लिए कठिन परिश्रम कर रही हैं।
उससे पहले अहम मुकाबले के दौरान सैंटनर का कोविड पॉजिटिव पाया जाना टीम के लिए अच्छा सकेंत नहीं है। सैंटनर कीवी टीम में स्थिरता प्रदान करते हैं।
वह गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में बल्ले से भी मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर वह टीम की अगुवाई करने की भी काबिलियत रखते हैं।
सैंटनर के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्थिति पर जानकारी साझा की है। बोर्ड ने बताया है कि सैंटनर पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए ईडन पार्क का दौरा नहीं करेंगे।
ये भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने क्रिकेट छोड़कर टेनिस खेलना शुरू कर दिया
सैंटनर को कोविड पॉजिटिव पाया गया है। मेडिकल टीम आने वाले समय में उनके ऊपर अपनी नजरें गड़ाए हुए है। फिलहाल, वह यहां से अकेले अपने घर हैमिल्टन के लिए रवाना होंगे।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…