img

MI के बैटिंग कोच किरोन पोलार्ड ने शेयर की ऐसी पोस्ट मच गया बवाल

Sangeeta Viswas
8 months ago

Mumbai Indians 2024: आईपीएल 2024 से पहले MI के बैटिंग कोच किरोन पोलार्ड ने शेयर की ऐसी पोस्ट मच गया बवाल। वेस्टइंडीज के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी पोलार्ड ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पर सन्देश शेयर किया है।

वह इंसान या चीज उसके काम की नहीं रहती है:-

पोलार्ड मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच हैं। अपने इस संदेश में वह बताना चाह रहे हैं कि जब किसी काम निकल जाता है तो वह इंसान या चीज उसके काम की नहीं रहती है। इस सन्देश को फैंस मुंबई के हाल के फैसलों से जोड़कर भी देख रहे हैं।

ये भी पढ़े: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने फैन को मारा थप्पड़

किरोन पोलार्ड ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्वोट शेयर किया है। इसमें लिखा है, “जब बारिश बंद हो जाती है तो फिर छाता बोझ लगने लगता है। इस तरह जब लाभ मिलना बंद हो जाता है तो वफादारी खत्म हो जाती है।”

MI के बैटिंग कोच किरोन पोलार्ड ने शेयर की ऐसी पोस्ट मच गया बवाल

इस पोस्ट को लेकर MI से जुड़ा हुआ मान रहे हैं:-

पोलार्ड के इस पोस्ट को लेकर MI से जुड़ा हुआ मान रहे हैं, क्योंकि वे मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच तो हैं ही, साथ ही कुछ अन्य टी20 लीगों में MI के लिए खेलते हुए कप्तानी करते हुए आ रहे हैं।

हाल ही में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर गुजरात टाइटंस से ट्रेड किए गए हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान बनाया है।

जिसके बाद कुछ फैंस ने इसका बड़ा विरोध भी किया था और टीम के इस फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना भी की थी।

MI के बैटिंग कोच किरोन पोलार्ड ने शेयर की ऐसी पोस्ट मच गया बवाल

कीरोन पोलार्ड बने एमआई केप टाउन के नए कप्तान:-

साउथ अफ्रीका टी20 लीग के नए सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने मुंबई इंडियंस केप टाउन का नया कप्तान वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को बनाया है।

इससे पहले एमआई फ्रेंचाइजी ने ILT20 के लिए MI अमीरात का कप्तान भी कीरोन पोलार्ड को बनाया था।

MI के बैटिंग कोच किरोन पोलार्ड ने शेयर की ऐसी पोस्ट मच गया बवाल

ये भी पढ़े: कोई चोटिल तो किसी को मिला आराम, लेकिन इन 2 खिलाड़ियों को क्यों किया गया नजरअंदाज?

अब SA20 और ILT20 की तारीख लगभग एक साथ होने के चलते पोलार्ड की जगह ILT20 में एमआई अमीरात का नया कप्तान वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को बनाया गया है।