img

मोहम्मद शमी का अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर इमोशनल बयान

Sangeeta Viswas
8 months ago

मोहम्मद शमी का अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर इमोशनल बयान, चोट पर भी पेसर ने दिया बयान। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को साल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए, खेल की दुनिया के सबसे बड़े सम्मान में से एक के लिए चुना गया है।

शमी ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें दो साल बाद अर्जुन अवॉर्ड मिलेगा:-

वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें दो साल बाद अर्जुन अवॉर्ड मिलेगा।

ये भी पढ़े: Rohit Sharma 44 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास, इस रिकॉर्ड पर भी होंगी निगाहें

इससे पहले 2021 में शिखर धवन को ये अवॉर्ड मिला था। वहीं 9 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम के अंतर्गत उन्हें इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इसकी पूर्व संध्या पर क्रिकेटर ने दिल छूने वाला बयान दिया है। साथ ही उन्होंने इंजरी को लेकर भी बयान दिया।

मोहम्मद शमी का अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर इमोशनल बयान

शमी ने कहा कि इस पुरस्कार के लिए चुना जाना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है। वह बोले कि लोगों की पूरी जिंदगी बीत जाती है मगर यह अवॉर्ड नहीं मिल पाता है। आपको बता दें कि शमी ने 2023 वर्ल्ड कप में महज 7 पारियों में ही 24 विकेट ले लिए थे।

उन्होंने सभी को मुंहतोड़ जवाब दिया:-

उनको टूर्नामेंट के बीच में ही मौका मिला था लेकिन उन्होंने सभी को मुंहतोड़ जवाब दिया और टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए।

उनसे पहले भी कुल 47 भारतीय खिलाड़ियों को यह सम्मान मिल चुका है। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी, युवराज सिंह, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।

33 वर्षीय स्टार पेसर मोहम्मद शमी ने सोमवार को एएनआई से बात करते हुए अपनी खुशी जाहिर की और इस पुरस्कार पाने से पहले इमोशनल बयान दिया।

मोहम्मद शमी का अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर इमोशनल बयान

वह बोले, ‘यह पुरस्कार उनके लिए एक सपना है। लोगों की जिंदगी बीत जाती है और वह यह अवॉर्ड नहीं जीत पाते। मैं खुश हूं कि मुझे इसके लिए नामित किया गया।

आईसीसी द्वारा वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए भी नामित किया था:-

मेरे लिए यह पुरस्कार पाना सपना पूरा होने जैसा है। मैंने अपनी पूरी जिंदगी लोगों को यह पुरस्कार पाते देखा है, अब मैं खुद उस मुकाम पर हूं।’

शमी को हाल ही में 2023 के लिए आईसीसी द्वारा वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए भी नामित किया था।

वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद फिलहाल मोहम्मद शमी टीम से बाहर हैं। वह चोट से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया सीरीज, साउथ अफ्रीका दौरे और अब अफगानिस्तान सीरीज से भी वह बाहर हैं।

मोहम्मद शमी का अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर इमोशनल बयान

खबरें ऐसी हैं कि वह इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों से भी बाहर रह सकते हैं।

ये भी पढ़े: साउथ अफ्रीका के विकेट कीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट से लिया सन्यास

हालांकि, अभी इस पर कोई साफ अपडेट नहीं मिल पाया होगा। देखना होगा कि वह वापसी कर पाते हैं या नहीं। उन्होंने अपनी इंजरी को लेकर कहा कि इंजरी गेम का एक पार्ट होती है और वह जल्द ही वापसी की कोशिश भी कर रहे हैं।