मोहम्मद शमी ने इंजमाम-उल-हक को सिखाया सबक, बॉल-टैम्परिंग विवाद पर चुप करा दिया। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के भारतीय टीम पर बॉल टेम्परिंग करने के आरोपों का करारा जवाब दिया है।

टीम इंडिया के गेंदबाजों की गेंद रिवर्स स्विंग

इंजमाम ने टी20 वर्ल्ड कप-2024 के दौरान कहा था कि टीम इंडिया के गेंदबाजों की गेंद रिवर्स स्विंग हो रही है जो संभव नहीं है। इसी को लेकर शमी ने इंजमाम को लपेटा है।

ये भी पढ़े एमएस धोनी से मोहम्मद रिजवान की तुलना पर भड़क गए हरभजन सिंह

शमी ने साथ ही वनडे वर्ल्ड कप-2023 के दौरान पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों के उन आरोपों को भी बकवास बताया है जिनमें उन्होंने कहा था कि भारतीय खिलाड़ियों को वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अलग गेंद दी जा रही है।

पाकिस्तान हमसे सभी भी खुश नहीं होता

शमी ने यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा के चैनल पर बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान भारतीय टीम से कभी खुश नहीं होता। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान हमसे सभी भी खुश नहीं होता और कभी होगा भी नहीं।

कोई कहता है कि हमें अलग गेंद दी गई है तो कोई कहता है कि हम जिस गेंद से गेंदबाजी करते हैं उसमें चिप है। मैंने पहले भी कहा है कि अगर मुझे कभी भविष्य में मौका मिला या ऐसा कोई प्लेटफॉर्म मिला तो मैं वहां निश्चित तौर पर गेंद खोलकर दिखाना चाहूंगा कि गेंद के अंदर कोई डिवाइस है या नहीं।”

शमी ने कहा, “अगर आपके गेंदबाज स्विंग और रिवर्स स्विंग करें तो ये काबिलियत है और हम करें तो ये बॉल टेम्परिंग कर रहे हैं, या इन्होंने बॉल के अंदर चिप लगाई है।”

वह फालतू की बातें कर जनता को वेबकूफ बनाना बंद करें

शमी ने इंजमाम को जवाब देते हुए कहा कि वह फालतू की बातें कर जनता को वेबकूफ बनाना बंद करें। उन्होंने कहा, “जो उनके खिलाफ परफॉर्म करेगी वो टीम वहां पर टारगेट होगी।

मान लो मैंने गेंद में डिवाइस लगा भी दिया और बटन उल्टा दब गया। मैंने इनस्विंग डाली और गेंद आउट स्विंग हो गई तो चौका चला जाएगा। ये कार्टून गिरी कहीं और चल सकती है, पब्लिक को बेवकूफ बनाने वाली बातें हैं।”

ये भी पढ़े  नताशा स्टेनकोविक का तलाक के बाद पहला लुक: बेटे अगस्त्य के साथ वायरल हुई तस्वीरें!

इंजमाम ने पाकिस्तान के एक टीवी शो पर कहा था, “अर्शदीप सिंह जब 15वां ओवर फेंक रहा था तब गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी। ये काफी जल्दी है। इसका मतलब है कि गेंद 12वें-13वें ओवर से रिवर्स स्विंग के लिए तैयार थी। अंपायरों को अपनी आंखें खुली रखनी चाहिए।”

Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click