Most Balls Bowled in Test: टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बॉल फेंकने वाले टॉप-6 बॉलर। सूची में एक भारतीय भी है शामिल। क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाज या बल्लेबाज के Patience की कड़ी परीक्षा होती है.
इस फॉर्मेट में गेंदबाज को विकेट हासिल करने के लिए या बैटर को रनों का अंबार लगाने के लिए Patience दिखाना पड़ता है. बॉलिंग के लिहाज से बात करें तो अच्छी लाइन-लेंथ पकड़ते हुए बैटर को गलती के लिए मजबूर करना होता है.
ये भी पढ़े: India vs South Africa टेस्ट सीरीज में इन 5 गेंदबाजों का है भौकाल
इसके लिए बॉलर को कई बार काफी ओवर फेंकने पड़ते हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक गेंदें फेंकने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम पर है.
टेस्ट में सबसे अधिक गेंद फेंकने वाले बॉलर्स की सूची में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दो-दो और भारत का एक बॉलर शामिल है.
श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने श्रीलंका और आईसीसी की ओर से खेलते हुए 133 मैचों की 233 पारियों में 44039 गेंदें फेंकी. इस दौरान उन्होंने 22.72 के औसत से 800 विकेट हासिल किए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर मुरली 21 बार मैच में 10 या इससे अधिक विकेट ले चुके हैं.
भारत के दाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर अनिल कुंबले इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं. कुंबले ने 132 मैचों में 40 हजार 850 गेंदें फेंकी, इस दौरान उन्होंने 29.65 के औसत से 619 विकेट लिए. ‘जंबो’ के नाम से लोकप्रिय कुंबले टेस्ट में 8 बार 10 या इससे अधिक विकेट ले चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में 40 हजार 705 गेंदें फेंकी हैं और इस सूची में वे तीसरे स्थान पर हैं. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर का रुतबा हासिल करने वाले वॉर्न ने 145 टेस्ट में 708 विकेट लिए, इसमें 10 बार पारी में 10 या इससे अधिक विकेट शामिल हैं.
इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन चौथे स्थान पर है. उन्होंने पांच दिन के क्रिकेट के फॉमेट में 183 मैच खेले और 39 हजार 217 गेंदें फेंककर 690 विकेट अपने नाम किए. तेज गेंदबाज एंडरसन तीन बार पारी में 10 या इससे अधिक विकेट ले चुके हैं और अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में Active हैं.
इंग्लैंड के ही एक अन्य तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट में सबसे अधिक गेंद फेंकने वाले बॉलर्स की सूची में पांचवें स्थान पर हैं.उन्होंने 167 मैचों में 33 हजार 698 गेंदें फेंकी और इस दौरान 604 विकेट हासिल किए. लंबे समय तक एंडरसन के जोड़ीदार बनकर गेंदबाजी करने वाले ब्रॉड ने इसी वर्ष इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़े: खराब लय के साथ ही खत्म होगा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का ये साल
ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन इस सूची में छठे स्थान पर हैं. ऑफ स्पिनर लियोन ने अब तक 123 टेस्ट में 31 हजार 614 गेंदें फेंकी हैं और 501 विकेट (Statistics पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न टेस्ट के पहले के) हासिल किए हैं. लियोन पारी में अब तक चार बार 10 या इससे अधिक विकेट ले चुके हैं।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…