IND vs SA T20 Series 2023: एमएस धोनी का 16 साल पुराना रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव ने किया चकनाचूर। South Africa में बन गए भारत के नंबर-1 कप्तान। South Africa के खिलाफ जारी दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान यादव जबर्दस्त लय में नजर आए।

भारत नहीं बल्कि अफ्रीकी Land पर Participate कर रहे हैं:-

मैच के दौरान कभी लगा ही नहीं कि वह भारत नहीं बल्कि अफ्रीकी Land पर Participate कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: PAK vs AUS, 1st Test: Usman Khawaja मैच के दौरान ये जूते पहनकर Palestinians के साथ दिखाएंगे एकजुटता

उन्होंने ब्लू टीम के लिए Fourth Order पर बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 155.56 की स्ट्राइक रेट से 56 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके एवं तीन बेहतरीन छक्के निकले।

एमएस धोनी का 16 साल पुराना रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव ने किया चकनाचूर

कप्तान सबसे पारी खेलने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं:-

सूर्यकुमार यादव ने मैच के दौरान एक खास Achievement भी प्राप्त की। वह टी20 फॉर्मेट में South Africa के खिलाफ उनकी Land पर बतौर कप्तान सबसे पारी खेलने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

उनसे पहले यह खास Achievement देश के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम दर्ज था। 16 साल पहले यानी साल 2007 में माही ने बतौर कप्तान ब्लू टीम के लिए अफ्रीकी Land पर 45 रन की पारी खेली थी।

एमएस धोनी का 16 साल पुराना रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव ने किया चकनाचूर

कप्तान 56 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली:-

हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने अब महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने बीते कल बतौर कप्तान 56 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 17वां अर्धशतक भी रहा।

पोर्ट एलिजाबेथ में खेली गई उम्दा पारी के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने टी20 फॉर्मेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में 56 पारियों का समय लगा है।

एमएस धोनी का 16 साल पुराना रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव ने किया चकनाचूर

ये भी पढ़े: अपने Fan की बर्थडे पार्टी में पहुंचे MS Dhoni, बच्चों के जैसे की शरारत

सूर्यकुमार यादव से पहले विराट कोहली ने भी इस खास Achievement को 56 पारियों में प्राप्त की थी। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने यह Feat 52-52 पारियों में हासिल किया था।