एमएस धोनी से मोहम्मद रिजवान की तुलना पर भड़क गए हरभजन सिंह। भारत के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे हैं और वह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं।
इसी सोशल मीडिया पर अब उन्होंने एक पाकिस्तानी Journalist की जमकर क्लास लगा दी है।
ये भी पढ़े नताशा स्टेनकोविक का तलाक के बाद पहला लुक: बेटे अगस्त्य के साथ वायरल हुई तस्वीरें!
इस पाकिस्तानी पत्रकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महेंद्र सिंह धोनी और मोहम्मद रिजवान की तुलना की थी, जिसे देख हरभजन सिंह को गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने उस पाकिस्तानी Journalist को जमकर लताड़ दिया।
पाकिस्तान के रहने वाले फरीद खान स्पोर्ट्स कंटेट क्रिएटर का काम करते हैं। इन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महेंद्र सिंह धोनी और मोहम्मद रिजवान की फोटो लगाते हुए पूछा कि “एमएस धोनी या मोहम्मद रिजवान? कौन बेहतर है? मुझे ईमानदारी से बताओ”
हरभजन सिंह ने इस सवाल के जवाब में लिखा कि “आजकल आप क्या धूम्रपान कर रहे हैं???? ये कितना मूर्खतापूर्ण सवाल है।
भैया इसको बताओ। धोनी बहुत आगे हैं रिजवान से। अगर आप रिजवान से पूछेंगे तो वह आपको इसका ईमानदारी से जवाब देंगे।
मुझे रिजवान पसंद है, वह अच्छा खिलाड़ी है जो हमेशा तत्परता के साथ खेलता है…लेकिन ये तुलना गलत है। धोनी आज भी वर्ल्ड क्रिकेट में नंबर-1 हैं। स्टंप के पीछे उनसे बेहतर कोई नहीं है”।
महेंद्र सिंह धोनी ने 2004 से 2019 के बीच भारत के लिए कुल 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने टेस्ट मैच में 4876 रन, वनडे में 10773 रन और टी20 में 1617 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़े क्या बहन के नक्शेकदम पर चलकर घर बसाएंगी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा?
वहीं, दूसरी ओर मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए अब तक 30 टेस्ट, 74 वनडे और 102 टी20 मैच खेला है।
टेस्ट में मोहम्मद रिजवान ने 1616 रन, वनडे में 2088 रन और टी20 में 3313 रन ही बनाए हैं। मोहम्मद रिजवान अभी महेंद्र सिंह धोनी से हर लिहाज में कोसों पीछे हैं।
Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…