भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा मैच अब 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच जीतकर इंग्लैंड 1-0 से आगे है।
अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ने लगी है। पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा और केएल राहुल इंजरी के चलते दूसरे मैच से बाहर हो गए हैं।
ये भी पढ़े: भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने ICC T20I रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है
जिसके टीम में तीन नए खिलाड़ियों सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को शामिल किया गया है। सरफराज खान को टीम इंडिया में जगह मिलने के बाद उनका परिवार और फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
अब सरफराज खान के भाई ने बताया कि उनको कैसे पता चला उनके भाई का सलेक्शन टीम इंडिया में हो गया है।
जहां एक तरफ सरफराज खान का टेस्ट टीम इंडिया में चयन हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ उनके भाई मुशीर खान अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में धमाल मचा रहे हैं।
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में मुशीर अभी तक 3 शतक लगा चुके हैं। मंगलवार को भी न्यूजीलैंड के साथ खेले गए मैच में मुशीर ने शानदार शतक लगाया था।
अब मुशीर ने बताया कि उनको कैसे पता चला सरफराज खान का टीम इंडिया में चयन हो गया है। मुशीर खान ने बताया कि मेरे पास भाई को फोन आया और उसने मुझे बताया कि उसका टेस्ट टीम इंडिया में सलेक्शन हो गया है। मुशीर अपने भाई के लिए काफी खुश भी है।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए सरफराज खान का टीम इंडिया में सलेक्शन होने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि उनको प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़े: सरफराज के भाई मुशीर खान ने U19 World Cup में मचाई तबाही, शिखर धवन की कर ली बराबरी
अगर ऐसा होता है तो सरफराज खान दूसरे टेस्ट मैच में विशाखापट्टनम के मैदान पर इंग्लैंड टीम के सामने अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…