Aus vs Pak 1st Test Match 2023-24: नाथन लियोन ने इतिहास रच कर 500 विकेट लेने वाले बने 8वें गेंदबाज। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने इतिहास रच दिया है।
वह टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के आठवें गेंदबाज बन गए हैं। 36 वर्षीय स्पिनर ने पर्थ टेस्ट में फहीम अशरफ को एलबीडब्ल्यू करते हुए यह खास उपलब्धि हासिल की है।
खबर लिखे जाने तक टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 501 विकेट दर्ज हैं। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में उनके दूसरे शिकार आमेर जमाल बने हैं।
ये भी पढ़े: न्यूजीलैंड टी20 टीम में हुई इस बड़े खिलाड़ी की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के लिए 500 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने लियोन:–
नाथन लियोन टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए 500 प्लस विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। पहले स्थान पर पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का नाम आता है।
वॉर्न के नाम 145 टेस्ट की 273 पारियों में 708 विकेट दर्ज हैं। दूसरे स्थान पर पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का नाम आता है। मैकग्रा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 124 मैच खेलते हुए 243 पारियों में 563 सफलता प्राप्त की है।
लियोन ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए 2011 से अब तक कुल 123* मैच खेले:-
इन दोनों पूर्व क्रिकेटरों के बाद अब तीसरे स्थान पर नाथन लियोन का नाम आता है। लियोन ने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए 2011 से अब तक कुल 123* मैच खेले हैं।
इस बीच उनको 230 पारियों में 30.86 की औसत से 501 सफलता हाथ लगी है। लियोन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 22 बार चार और 23 बार पांच विकेट लेने का कारनामा है।
ये भी पढ़े: BCCI का आधिकारिक बयान: दीपक और शमी साउथ अफ्रीका दौरे से हो गए बाहर
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाज:–
- मुथैया मुरलीधरन – श्रीलंका – 800 विकेट
- शेन वॉर्न – ऑस्ट्रेलिया – 708 विकेट
- जेम्स एंडरसन – इंग्लैंड – 690
- अनिल कुंबले – भारत – 619
- स्टुअर्ट ब्रॉड – इंग्लैंड – 604
- ग्लेन मैकग्रा – ऑस्ट्रेलिया – 563
- कर्टनी वॉल्श – वेस्टइंडीज – 519
- नाथन लियोन – ऑस्ट्रेलिया – 501
- रविचंद्रन अश्विन – भारत – 489
- डेल स्टेन – दक्षिण अफ्रीका – 439