नवाबी शौक रखती हैं हार्दिक की वाइफ नताशा, एक हैंड बैग की कीमत ढाई लाख. हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच तलाक की खबरों ने काफी जोर पकड़ रखा है.
अब दोनों के अलग होने की खबरें आ रही हैं
नताशा पेशे मॉडल रही हैं और वे मूल रूप से सर्बिया की हैं. नताशा और हार्दिक ने 2020 में शादी की थी. लेकिन अब दोनों के अलग होने की खबरें आ रही हैं.
ये भी पढ़े रिकी पोंटिंग ने छोड़ा दिल्ली कैपिटल्स का साथ! 7 साल बाद क्यों लिया ये बड़ा फैसला?
नताशा काफी लग्जरी वाली लाइफस्टाइली जीती हैं. उनके कपड़े और ज्वेलरी के साथ-साथ हैंग बैग समेत तमाम चीजें काफी महंगी हैं.
एक हैंड की कीमत करीब ढाई लाख रुपए है
स्टेनकोविक के एक हैंड की कीमत करीब ढाई लाख रुपए है. उनके कलेक्शन में कई हैंड बैग हैं. इसके साथ ही वे फुटवियर पर भी काफी खर्च करती हैं.
नताशा को नेलआर्ट का काफी शौक है. वे अपने नाखूनों पर अक्सर कई तरह की आर्ट बनवाती रहती हैं. इसको बनवाने का खर्च भी काफी महंगा है.
नताशा की नेटवर्थ हार्दिक से काफी कम है
स्टेनकोविक आईफोन यूज करती हैं. इसकी कीमत भी डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा है. उनकी रिंग भी काफी महंगी है. इसकी कीमत भी लाखों में है.
ये भी पढ़े Carlos Alcaraz की दूसरी जीत पर सचिन तेंदुलकर का सलाम! बोले- टेनिस पर राज करेगा…
अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नताशा की नेटवर्थ हार्दिक से काफी कम है. नताशा की नेटवर्थ करीब 20 करोड़ रुपए है.
Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click