img

न्यूजीलैंड की टीम ने बना दिया अनचाहा रिकॉर्ड

Sangeeta Viswas
7 months ago

NZ vs AUS Unwanted Wide Record: न्यूजीलैंड की टीम ने बना दिया अनचाहा रिकॉर्ड। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है।

इस मैच में कीवी टीम ने अपने नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है, जो कोई भी टीम कभी नहीं करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में खेला जा रहा है।

न्यूजीलैंड ने कंगारू टीम को वाइड बॉल का तोहफा दिया है। इससे कंगारू टीम को विरोधी टीम के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद मिली है। कीवी टीम ने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो कोई भी टीम नहीं बनाना चाहेगी।

न्यूजीलैंड की टीम ने बना दिया अनचाहा रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड का अनचाहा रिकॉर्ड:-

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। यह मुकाबला 29 फरवरी से शुरू हुआ है, जो कि 4 मार्च तक चलने वाला है।

ये भी पढ़े: धोनी की कप्तानी के फैन हुए तीन दिग्गज खिलाड़ी

पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कमाल कर दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया ने मैच की पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 383 रन बनाया है। कंगारू टीम की ओर से ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने शानदार 174 रनों की नाबाद पारी खेली है।

इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और 5 छक्के भी निकले हैं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज आग उगल ही रहे थे, दूसरी ओर कीवी गेंदबाजों ने भी वाइड गेंदें डालकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर में इजाफा किया है। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 20 वाइड गेंदें डाली है।

न्यूजीलैंड की टीम ने बना दिया अनचाहा रिकॉर्ड

एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक वाइड गेंदें:-

न्यूजीलैंड की टीम ने टेस्ट मैच की एक पारी में 20 वाइड गेंदें डालकर बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। न्यूजीलैंड एक टेस्ट पारी में सबसे अधिक वाइड गेंदें डालने वाली तीसरी टीम बन गई है। टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे अधिक वाइड गेंदें वेस्टइंडीज की टीम ने डाली है।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जून 2008 से खेले जा रहे टेस्ट मैच में 21 वाइड गेंदें डाली थी। इस दौरान वेस्टइंडीज की टीम ने 8 नो बॉल भी डाली थी। इस मैच में वेस्टइंडीज ने कुल 36 रन एक्स्ट्रा दिए थे।

इसके अलावा इंग्लैंड भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 21 वाइड दे चुकी है। उन्होंने 1 नवंबर 2019 से खेले जा रहे टेस्ट मैच में 21 वाइड गेंदें डाली थी। इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने कुल 54 एक्स्ट्रा रन दिए थे।

न्यूजीलैंड की टीम ने बना दिया अनचाहा रिकॉर्ड

ये भी पढ़े: Shubman Gill से मिलकर भावुक हुए आदिवासी क्रिकेटर के पिता

तीसरे स्थान पर पहुंची न्यूजीलैंड:-

अब न्यूजीलैंड की टीम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गई है। कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में यह अनचाहा रिकॉर्ड बनाया है। इस दौरान कीवी टीम ने 3 नो बॉल भी डाली है। जबकि कुल मिलाकर उन्होंने 41 एक्स्ट्रा रन दिए हैं।