पहले आगरा और अब कश्मीर पहुंचकर फैंस को सचिन तेंदुलकर ने दिया सरप्राइज। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले Sachin Tendulkar शनिवार को कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहुंचे।
सभी ने वहां स्थित माता के मंदिर में जाकर दर्शन किए:-
सचिन के साथ उनकी बेटी Sara Tendulkar और पत्नी Anajali Tendulkar भी थी। सभी ने वहां स्थित माता के मंदिर में जाकर दर्शन किए।
ये भी पढ़े:- पूर्व कप्तान Souarv Ganguly ने हॉस्पिटल में सेलिब्रेट किया अपनी मां का जन्मदिन
वीडियो में आप Sachin Tendulkar के साथ उनकी पत्नी अंजलि और बेटी Sara Tendulkar को देख सकते हो। सचिन का परिवार साउथ कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थिति प्राचीन Tirtha Temple दर्शन के लिए पहुंचे थे।
तेंदुलकर की पारम्परिक तरीके से मेहमान नवाजी की गई:-
Sachin Tendulkar परिवार के साथ एक क्रिकेट बैट की फैक्ट्री में भी गए, जहां उन्होंने क्रिकेट बैट को देखा। वहां स्थित एक घर में सचिन तेंदुलकर की पारम्परिक तरीके से मेहमान नवाजी की गई।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हो कि सचिन का पूरा परिवार नीचे बैठकर वहां के पारम्परिक तरीके से चाय पीते दिख रहे हैं।
सचिन से ज्यादा करीब से बल्ले को भला कौन जानता होगा:-
सचिन पत्नी अंजली और बेटी सारा के साथ कश्मीर पहुंचे थे. यहां उन्होंने बल्ला बनाने वाली फैक्ट्री का जायजा लिया. सचिन से ज्यादा करीब से बल्ले को भला कौन जानता होगा. उन्होंने यहां बल्ले को उठाकर उससे बल्लेबाजी करने का प्रैक्टिस कर पास मौजूद फैंस को अनमोल लम्हा दिया.
कश्मीर में सचिन तेंदुलकर जब बल्ला बनाने वाली फैक्ट्री में पहुंचे तो वहीं उन्होंने खाने पीने का भी मजा उठाया.
ये भी पढ़े:- इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ी काली पट्टी क्यों पहन रहे हैं?
इस महान खिलाड़ी को देखने के बाद आप पास उनके चाहने वाले जमा हो गए और तस्वीर भी खिंचवाई. सचिन की बेटी सारा और पत्नी अंजली के हाथों में भी बल्ला नजर आया.