Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच बनना चाहता है भारतीय दिग्गज, वर्ल्ड कप में बुरे हालात देख पिघला दिल। वर्ल्ड कप 2023 कई टीमों के लिए बुरे सपने की तरह रहा।
पिछले बार की विजेता टीम इंग्लैंड इस बार सेमी फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई। यहीं नहीं एशियाई पिचों पर बेहद मजबूत मानी जाने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम का भी हाल बेहाल रहा।
ये भी पढ़े: हार्दिक पर बढ़ा बैन का खतरा, अब गुजरात टाइटंस के सीईओ का आया बयान
ग्रीन टीम इस बार पांचवें स्थान पर रही। इन सबके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट के भी हालात खराब हैं। टीम के कप्तान से लेकर कोचिंग स्टाफ तक बदल गए हैं। पड़ोसी देश के इस poor conditions को देखते हुए भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा काफी चिंतित हैं।
52 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है। अजय जडेजा से जब पूछा गया कि क्या वे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच की भूमिका निभा सकते हैं? तो उन्होंने इस पर खूबसूरत तरीके से जवाब दिया है।
स्पोर्ट्स तक पर हुई खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं पद के लिए तैयार हूं। मैंने जी सीखा है वह अफगान टीम के साथ साझा किया और मेरा मानना है कि पाकिस्तान भी कभी अफगानिस्तान जैसा ही था। आप अपने साथी के सामने कुछ भी कह सकते थे।’
पाकिस्तान की टीम मौजूदा समय में शान मसूद की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टीम को यहां मेजबान टीम के साथ टेस्ट सीरीज में भिड़ंत करनी है। आगामी सीरीज में बाबर आजम बतौर बल्लेबाज Participation कर रहा हैं।
ये भी पढ़े: आज दुनिया भर के 11 क्रिकेटर्स का हैं जन्मदिन, खिलाड़ियों की बर्थडे Playing 11
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बाबर आजम के Resignations के बाद जहां टेस्ट फॉर्मेट की कमान शान मसूद के हाथों में दी गई है। वहीं टी20 फॉर्मेट में टीम की अगुवाई अब शाहीन अफरीदी करेंगे। वनडे फॉर्मेट के कप्तान का ऐलान अब तक नहीं हुआ है।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…