Pakistan NOC Controversy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बोर्ड ने खिलाड़ियों की भविष्य पर लिया बड़ा फैसला। पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इन दिनों काफी उथल-पुथल मची हुई है।
पाकिस्तान के खिलाड़ी विदेशी लीग खेलना चाहते हैं, इसके लिए वह बोर्ड से एनओसी की मांग कर रहे थे, लेकिन पाकिस्तान बोर्ड ने एनओसी देने से साफ इनकार कर दिया है।
ये भी पढ़े: केशव महाराज अपने नन्हे-मुन्ने को पहनाएंगे जय श्रीराम लिखे कपड़े
बोर्ड का कहना है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पाकिस्तान सुपर लीग और अपने देश के लिए खेलने पर ध्यान देने की जरूरत है।
इसी कारण से बोर्ड ने एनओसी देने से इनकार कर दिया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी बोर्ड के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर सकते हैं।
बता दें कि इसी महीने के 17 तारीख से पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत होने वाली है। बोर्ड चाहती है कि पाकिस्तान के सभी बड़े खिलाड़ी पीएसएल खेलें।
इसी कारण से बोर्ड ने एनओसी बढ़ाने की मांग स्वीकार नहीं की है। दूसरी ओर खिलाड़ियों की मांग है कि वह बीपीएल और आईएलटी20 लीग खेलना चाहते हैं।
इसके लिए खिलाड़ियों को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से एनओसी चाहिए। ऐसे में जल्द ही खिलाड़ी पाकिस्तान लौटकर पीएसएल में भाग ले सकते हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले से खिलाड़ी नाराज हो गए हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पाकिस्तान के कुछ बड़े खिलाड़ी बोर्ड के साथ नेशनल एग्रीमेंट भी कैंसिल कर सकते हैं।
बीते दिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने भी इस विवाद पर बयान दिया था। पूर्व कप्तान ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों का साथ देते हुए कहा था कि उन्हें एनओसी जरूर मिलनी चाहिए।
ये भी पढ़े: जो रूट की चोट पर बड़ा अपडेट, क्या चौथे दिन खेल पाएगा इंग्लैंड खिलाड़ी?
अगर खिलाड़ियों को बाहरी लीग खेलकर पैसे कमाने का मौका मिलता है, तो इसके लिए उन्हें एनओसी मिलना ही चाहिए। अब देखने वाली बात होगी कि बोर्ड के इस फैसले से खिलाड़ियों पर क्या असर पड़ता है।
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…