PSL 2024: पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान खुद गलती कर अंपायर पर ही भड़क उठे!उल्टा चोर कोतवाल को डांटे…ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी. इसका मतलब होता है खुद गलती कर दूसरों को कसूरवार ठहराना.
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में मुल्तान सुल्तान की कप्तानी कर रहे मोहम्मद रिज़वान ने इस कहावत का बखूबी प्रैक्टिकल करके दिखाया है.
ये भी पढ़े: गुजरात टाइटंस के धाकड़ खिलाड़ी का संन्यास: क्या यह सही फैसला है?
दरअसल रिज़वान टूर्नामेंट के पहले क्वालिफायर में खुद गलती कर उल्टा अंपायर पर चढ़ बैठे. रिज़वान की गलती का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
मुल्तान सुल्तान और बाबर आज़म की कप्तानी वाली पेशावर जल्मी के बीच खेले गए पहले क्वालिफायर मुकाबले में मोहम्मद रिज़वान ने ऐसी गलती कर दी, जिससे विरोधी टीम को पांच रन पेनल्टी के रूप में दिए गए.
दरअसल पेशावर जल्मी की पारी के 11वें ओवर के दौरान जब क्रीज़ पर मौजूद टॉम कोहलर-कैडमोर ने खुशदिल शाह की गेंद पर डीप फाइनल लेग की तरफ शॉट खेला.
इस गेंद को पकड़ने के लिए खुद विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान दौड़ पड़े. हालांकि रिज़वान ने पहले ही गलव्स उतार कर ज़मींन पर फेंक दिया था, जिससे वह गेंद को अच्छी तरह से थ्रो कर सकें, अक्सर विकेटकीपर ऐसा करते हैं.
लेकिन रिज़वान ने जैसी ही गेंद को स्टंप्स की तरफ थ्रो किया, तो गेंद वहीं करीब में पड़े गलव्स से टकरा गई. गेंद को गलव्स से टकराता देख फील्ड अंपायर ने पेनल्टी के रूप में 5 रन दे दिए. क्रिकेट नियम 28.2.1.3 के मुताबिक ऐसी पेनाल्टी दी जाती है.
फील्ड पर अगर विकेटकीपर की कोई भी चीज़ जैसे हेलमेट या गलव्स मैदान पर रहता है, तो विरोधी टीम को पांच रन पेनल्टी के रूप में चले जाते हैं.
लेकिन गलती करने वाले रिज़वान ने उल्टा फील्ड पर मौजूद अंपायर अलीमदार से बहस करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़े: केकेआर-लखनऊ-दिल्ली… IPL से पहले 3 टीमें कप्तान को लेकर परेशान
काफी देर बहस करने के बाद आखिरकार रिज़वान को मानना ही पड़ा कि उन्होंने गलती की, जिसके चलते उनकी टीम को सज़ा मिली. अंपायर ने रिज़वान को अच्छी तरह से समझाया, तब जाकर वह माने.
Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click Here
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…