Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने पर बहुत से खिलाड़ियों का छलका दर्द। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को वाइट गेंद क्रिकेट की कमान सौंपी गई है।
बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद उनके करोड़ों फैंस को जोरदार झटका लगा है। World Cup से बाहर होने के बाद बाबर को इस हार के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा था .
ये भी पढ़े: World Cup फाइनल से पहले पैट कमिंस की हुंकार…’भारत का सामना करने के लिए Excitement’
सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दबाव में आकर बाबर ने कप्तानी को अलविदा कह दिया है।
बाबर की कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स काफी भावुक हो गए हैं। नसीम शाह से लेकर मोहम्मद रिजवान तक ने बाबर को लेकर इमोशनल बयान दिया है।
बाबर ने कई वर्षों तक पाकिस्तान टीम की कमान संभाली है। बाबर भले ही अपनी टीम को World Cup नहीं जीता पाया हो, लेकिन इनकी कप्तानी का लोहा दुनिया मानती है।
वह एक अच्छे कप्तान के साथ-साथ अच्छे खिलाड़ी भी हैं। ऐसे में बाबर की कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने काफी इमोशनल बयान दिया है।
रिजवान ने बाबर को लेकर कहा कि आप निश्चित तौर पर पाकिस्तान के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं। बतौर कप्तान भी आपकी ईमानदारी, प्रेम और सोच से सीखने की जरूरत है। आप पाकिस्तान के लिए ऐसे ही चमकना जारी रखें।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने कहा कि आपकी कप्तानी में पाकिस्तान के लिए वाइट बॉल क्रिकेट खेलना सम्मान की बात है। मैंने 4 साल तक आपकी कप्तानी में खेलने का आनंद लिया है।
ये भी पढ़े: सेमीफाइनल में हार के बाद साउथ अफ्रीका के तेम्बा बावुमा का अजीब बयान
आपने हमेशा से हमें एक टीम, एक सपना और एक विचार रखना सिखाया है। हम चाहते हैं कि आप बतौर बल्लेबाज कई रिकॉर्ड तोड़ें।
You will get DC vs KKR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the IN-W vs SA-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get RR vs GT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DC vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the SL-W vs IN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get MI vs LSG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…