Pakistan के पूर्व कप्तान का बयान- ‘PCB के साथ काम नहीं करना चाहता है कोई कोच’. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।
पाकिस्तान टीम में किसी न किसी बात को लेकर लगातार विवाद देखने को मिल रहा है। जब से पाकिस्तान को आईसीसी विश्व कप 2023 में एकतरफा हार मिली है, उसके बाद से ही पाकिस्तान में उलटफेर शुरू हो चुकी है।
इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने बड़ा बयान दे दिया है। मिस्बाह ने कहा कि पाकिस्तान बोर्ड के साथ विदेशी कोच तो दूर की बात है पाकिस्तान का ही रहने वाला कोच भी काम नहीं करना चाहता है।
ये भी पढ़े:- आईसीसी T20 विश्व कप 2024 मैचों के लिए समय का ऐलान
मिस्बाह ने पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पीसीबी में कोई भी फैसला लंबे समय को देखकर नहीं लिया जा रहा है।
सभी ऐसे ही फैसले लिए जा रहे हैं, जो तत्काल हो। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य खतरे में दिख रहा है। हमें अपने बोर्ड में खिलाड़ी, प्रबंधन और चयनकर्ताओं को तैयार करने की जरूरत है।
इसके लिए हमें दीर्घकालिक योजना बनाने की जरूरत है। बोर्ड में एक के बाद एक कई बदलाव देखे जा रहे हैं, यह टीम के लिए अच्छा नहीं है।
मिस्बाह ने कहा कि हमें अपनी टीम बेहतर बनाने के लिए बाकी टीमों को देखने और उनसे सीखने की जरूरत है। हम जब तक इस फेरबदल की प्रणाली को नहीं छोड़ेंगे, तब तक पाकिस्तान टीम में बदलाव नहीं आ सकता है।
इसका सीधा असर टी20 विश्व कप 2024 पर पड़ने वाला है। पाकिस्तान की स्थिति भी वेस्टइंडीज जैसी हो गई है, लेकिन हमें बेहतर होने की जरूरत है।
तभी हम सफल टीम को टक्कर दे पाएंगे। मिस्बाह ने पाकिस्तान में चल रही ओनओसी विवाद पर भी बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि अगर किसी खिलाड़ी को विश्व कप के बाद या पहले 2 महीने का ब्रेक मिल रहा है, तो उन्हें विदेशी लीग खेलकर पैसे कमाने का मौका मिलना ही चाहिए।
ये भी पढ़े:- Poonam Pandey ने KKR के IPL जीतने पर करवाया था न्यूड फोटोशूट
इसमें कुछ गलत नहीं है। भले ही विश्व कप के नजदीक होने के समय खिलाड़ियों को एनओसी नहीं मिलनी चाहिए।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…