Pakistan Cricket: पाकिस्तान में पूर्व कप्तान बाबर आजम से ज्यादा Search हुआ भारतीय क्रिकेटर। पूर्व कप्तान आजम के लिए यह साल कुछ खास नहीं रहा है। एशिया कप और वर्ल्ड कप में उनका खराब प्रदर्शन रहा।
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने बाजी मारी है:-
इसके बाद बाबर अब पाकिस्तान में गूगल पर Search की जाने वाली लिस्ट में भी काफी नीचे चले गए हैं। जबकि इस लिस्ट में भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने बाजी मारी है और काफी ऊपर जगह बनाई है।
ये भी पढ़े: IND vs SA T20 सीरीज 2023: सम्मान की लड़ाई में टीम इंडिया करेगी 3 बदलाव
बाबर की कप्तानी वाली टीम एशिया कप में फाइनल और वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही। इस खराब प्रदर्शन के साथ बाबर ने पाकिस्तानी टीम की कप्तानी से Resign दे दिया था।
क्रिकेटरों की लिस्ट में बाबर से ऊपर काफी सारे क्रिकेटरों के नाम:-
लेकिन बाबर के फैंस के लिए एक और चौंकाने वाला रिकॉर्ड सामने आया है। पाकिस्तान में गूगल पर Search किए जाने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में बाबर से ऊपर काफी सारे क्रिकेटरों के नाम आ गए हैं।
साल 2023 में पाकिस्तान में Search किए जाने वाले Personality की लिस्ट में हरीम शाह का नाम है। टॉप 10 की इस लिस्ट में भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल 8वें नंबर पर मौजूद हैं।
जबकि उनसे ऊपर चौथे नंबर पर अब्लुल्ला शफीक और सातवें नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल मौजूद हैं। गिल से नीचे नौंवे नंबर के पायदान पर शौद शकील और 10वें नंबर हसीबुल्लाह खान हैं।
पीसीबी ने शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान Appoint कर दिया था:-
पाकिस्तान टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। यहां उन्हें 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जो 14 दिसंबर से शुरु होगी। इस दौरे के शुरु होने से पहले पीसीबी ने शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान Appoint कर दिया था।
ये भी पढ़े: IND vs SA: KL Rahul को मिला मुश्किल काम, अब तीनों फॉर्मेट में निभानी होगी ये जिम्मेदारी
पाकिस्तान में इस साल सबसे ज्यादा Search किए जाने वाली Personality हैं जिनमें – 1. हरीम शाह, 2. अलीजा शहर, 3. टाइगर श्रॉफ, 4. अब्दुल्लाह शफीक, 5. उस्मान खान, 6. अनवर उल हक ककर, 7. ग्लेन मैक्सवेल, 8. शुभमन गिल, 9. शौद शकील, 10. हसीबुल्लाह खान।