img

पापा के दोस्त की बेटी पर फिदा हुआ था इंडियन क्रिकेटर

Sangeeta Viswas
3 months ago

पापा के दोस्त की बेटी पर फिदा हुआ था इंडियन क्रिकेटर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर के चेहरे पर भले ही मुस्कान कम देखने को मिलती हो, लेकिन इस आक्रामक बैटर की क्यूटनेस पर लड़कियां हमेशा से फिदा रही हैं.

गंभीर ने इसके लिए एक खास शर्त भी रखी थी:-

2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप के हीरो गौतम गंभीर का दिल अपने पिता के दोस्त की बेटी पर आया था. गंभीर ने इसके लिए एक खास शर्त भी रखी थी. आइए जानते है गंभीर ने क्या शर्त रखी थी.

ये भी पढ़े: केएल राहुल की आईपीएल में वापसी पर सस्पेंस, इलाज के लिए अचानक रवाना हुए लंदन

गौतम गंभीर और नताशा जैन के बीच पहले दोस्ती हुई थी. इसके बाद धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़े और फिर शादी के बंधन में बंध गए. गौतम गंभीर ने नताशा जैन से शादी एक शर्त पर की थी.

गंभीर को नताशा में सबसे अच्छी बात यह लगती है कि वह उनके साथ कभी भी क्रिकेट के बारे में बात नहीं करती हैं. मैच अच्छा हो या बुरा, इसको लेकर उन्होंने गौतम से कभी बात नहीं की.

मेरा एकमात्र फैसला 2011 वर्ल्ड कप के बाद शादी करना था:-

गौतम गंभीर ने नताशा जैन से शादी के लिए ये शर्त रखी थी कि वह शादी सिर्फ वर्ल्ड कप के बाद ही करेंगे. गंभीर ने कहा था, ”मेरा एकमात्र फैसला 2011 वर्ल्ड कप के बाद शादी करना था.

हम उससे पहले एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन मैं 2011 वर्ल्ड कप खेलना चाहता था. वह मेरा पहला 50 ओवर का वर्ल्ड कप था और मैं वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था.” ठीक ऐसा ही हुआ. दोनों ने वर्ल्ड कप के बाद अक्टूबर में शादी की थी.

उन्हीं के जरिए क्रिकेटर पहली बार नताशा से मिले थे:-

गौतम गंभीर और नताशा जैन की शादी एक अरेंज मैरिज थी. हालांकि, कुछ ही मुलाकातों के बाद यह दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. गौतम और नताशा के बिजनेसमैन पिता अच्छे दोस्त थे. उन्हीं के जरिए क्रिकेटर पहली बार नताशा से मिले थे.

ये भी पढ़े: IPL 2024 से पहले हार्दिक पांड्या ने तोड़ा खास नियम

शुरुआत गौतम और नताशा दोस्त बने, लेकिन कुछ मुलाकातों के बाद ही उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया. दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला लिया. अपने माता-पिता की सहमति के बाद ही दोनों ने सगाई की और 2011 में गुड़गांव में दोनों की शादी हुई.

Recent News