T20 World Cup 2024: पूर्व कप्तान का बड़ा बयान- ‘ऋषभ पंत एक पैर पर भी फिट रहे तो विश्व कप में लाओ’. भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आज आगाज होने वाला है।
इस सीरीज का पहला मुकाबला पंजाब के मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के दौरान भारत के पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया से बड़ी मांग कर दी है। पूर्व कप्तान ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है।
ये भी पढ़े: आरसीबी के स्टार खिलाड़ी को पहले किया Ban, अब चोटिल हो कर पूरी लीग से हुआ बाहर
बता दें कि पंत एक्सीडेंट होने के कारण अभी तक टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि पंत आईपीएल में वापसी करने वाले हैं और दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करते भी दिखेंग।
इससे साफ है कि पंत पूरी तरह से फिट हो चुके हैं, तभी आईपीएल में वापसी करने वाले हैं। पंत के करोड़ों फैंस हैं, जो पंत को खेलते देखना चाहते हैं, ऐसे में यह भी गौर करने वाली बात होगी कि एक्सीडेंट के बाद पंत का फॉर्म कैसा रहता है।
दुर्घटना का असर क्या पंत के प्रदर्शन पर भी देखने को मिलेगा या फिर पंत पहले जैसे ही फॉर्म में दिखेंगे। पंत को लेकर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बड़ी बात कह दी है।
गावस्कर ने कहा कि पंत भारत के स्टार बल्लेबाज हैं, उनके जैसा बल्लेबाज टी20 में शायद ही भारत को मिल पाएगा। पंत अगर एक पैर पर भी ठीक रहते हैं, तो भी उन्हें टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल करना चाहिए।
गावस्कर ने आगे कहा कि हालांकि केएल राहुल भी टीम के लिए अच्छा खेलते हैं। अब यह चयन टीम सेलेक्टर्स और कप्तान को करना है कि विश्व कप में केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसे लेकर जाते हैं।
इससे साफ है कि गावस्कर का कहना है कि पंत को विश्व कप की टीम में जरूर शामिल करना चाहिए। बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 का शेड्यूल आ गया है।
ये भी पढ़े: क्या भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक लेने वाले हैं संन्यास?
1 जून से टी20 विश्व कप का आगाज होने वाला है, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी भारतीय टीम में विश्व कप के लिए पंत की वापसी होती है या फिर नहीं।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…